22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदाई लेने पहुंचे एम्स के पूर्व निदेशक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगा रखी थी रोक पटना/फुलवारीशरीफ : एम्स, पटना के पूर्व निदेशक डॉ गिरीश कुमार सिंह को एसी-एसटी थाने की पुलिस ने सोमवार को दुर्व्यवहार व प्रताड़ना के आरोप में गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनकी गिरफ्तारी पर कोर्ट ने रोक लगा रखी थी. वह यूपी से मंगलवार को होनेवाले अपने विदाई समारोह […]

कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगा रखी थी रोक
पटना/फुलवारीशरीफ : एम्स, पटना के पूर्व निदेशक डॉ गिरीश कुमार सिंह को एसी-एसटी थाने की पुलिस ने सोमवार को दुर्व्यवहार व प्रताड़ना के आरोप में गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनकी गिरफ्तारी पर कोर्ट ने रोक लगा रखी थी. वह यूपी से मंगलवार को होनेवाले अपने विदाई समारोह में भाग लेने के लिए एम्स पहुंचे थे और रेस्ट हाउस में रुके हुए थे. पुलिस ने वहां से उन्हें गिरफ्तार कर विशेष जज अखिलानंद दुबे के छज्जुबाग स्थित आवास पर पेश किया, जहां यह जानकारी मिली कि कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है और उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए अगली तिथि भी निर्धारित है. इसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया.
पूर्व निदेशक के वकील इमरान गनी ने बताया कि डॉ गिरीश कुमार सिंह की छवि को घूमिल करने के लिए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. उनके खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद उनकी जमानत की अर्जी विशेष कोर्ट में दाखिल की गयी थी.
कोर्ट ने सुनवाई के बाद गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी और संबंधित पुलिस पदाधिकारी से केस डायरी मांगी थी. इसके साथ ही जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए अगली तिथि 29 नवंबर तय की थी. पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए कोर्ट में वारंट की अर्जी भी दी थी, लेकिन कोर्ट ने वारंट नहीं जारी कहा था. लेकिन, पुलिस ने गैरकानूनी रवैया अपनाते हुए गिरफ्तार कर लिया. शाम करीब तीन बजे पुलिस अचानक एम्स कैपस पहुंची और उन्हें रेस्ट हाउस से साथ चलने को कहा. पुलिस ने बताया कि उन पर प्राथमिकी दर्ज है. उन्होंने पुलिस को यह जानकारी दी कि मेरे वकील ने बताया है कि उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गयी है. डॉ गिरीश कुमार सिंह के मुताबिक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाये जाने की बात को बताने पर भी पुलिस ने कुछ नहीं सुना और अपने साथ लेकर चल दी. इस दौरान न तो मुझे पानी पीने दिया गया और न ही दवा. इसके बाद काफी इधर-उधर घुमाने के बाद कोर्ट में लाया गया.
एम्स के फार्माकोलॉजी विभाग के डॉ अजय चौधरी ने एम्स, पटना के पूर्व निदेशक डॉ गिरीश कुमार सिंह के खिलाफ पिछले माह दुर्व्यवहार और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था. पूर्व निदेशक ने उस वक्त अपने ऊपर लगाये गये आरोप को गलत बताया था.
एम्स में आज से ओपीडी और पढ़ाई रहेगी ठप
एम्स की पीआरओ शैलजा तिवारी ने बताया की मंगलवार से ओपीडी नहीं चलेगा. न डॉक्टर्स इलाज करेंगे और न ही छात्र पढ़ाई करेंगे. सभी कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. पहले से भरती मरीजों का इलाज होता रहेगा. सभी डॉक्टर्स, छात्र व कर्मी प्रदर्शन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें