Advertisement
जून तक नये सेतु की तैयार होगी डीपीआर
पटना : गंगा नदी में गांधी सेतु के समानांतर नये सेतु के निर्माण का विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन(डीपीआर) अगले साल जून तक तैयार हो जायेगा. गांधी सेतु के समानांतर नये सेतु के निर्माण का डीपीआर विदेशी कंपनी तैयार कर रही है. सेतु का डीपीआर तैयार करने का निर्धारित समय 11 माह रखा गया था. यह समय […]
पटना : गंगा नदी में गांधी सेतु के समानांतर नये सेतु के निर्माण का विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन(डीपीआर) अगले साल जून तक तैयार हो जायेगा. गांधी सेतु के समानांतर नये सेतु के निर्माण का डीपीआर विदेशी कंपनी तैयार कर रही है. सेतु का डीपीआर तैयार करने का निर्धारित समय 11 माह रखा गया था.
यह समय जून में पूरा हो रहा है. पिछले सप्ताह सड़क मंत्रालय में हुई बैठक में गांधी सेतु के समानांतर नये सेतु के डीपीआर बनानेवाली कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्धारित समय में समिट करने के लिए कहा गया है. डीपीआर बनानेवाली एजेंसी के प्रतिनिधियों द्वारा जनवरी में दोबारा स्थल भ्रमण होगा. गांधी सेतु के अपस्ट्रीम यानी पश्चिम भाग में फोर लेन का नये सेतु के निर्माण का निर्णय केंद्र सरकार ने लिया है.
साढ़े पांच किलोमीटर पुल के निर्माण पर 5000 करोड़ स्वीकृत है. यह राशि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित पैकेज का हिस्सा है. नये सेतु के निर्माण के लिए उसका फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार हुआ. नये सेतु का निर्माण पटना के जीरो माइल से लेकर हाजीपुर साइड में रामाशीष चौक तक होना है. नये सेतु के निर्माण को लेकर सड़क मंत्रालय के अधिकारियों की टीम फरवरी में स्थल का निरीक्षण किया था.
निरीक्षण के बाद सेतु के निर्माण के लिए स्थल की मिट्टी जांच की प्रक्रिया पूरी की गयी. नये सेतु के निर्माण की सहमति देने के बाद केंद्र सरकार ने डीपीआर तैयार करने की स्वीकृति दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement