पटना : एनआईए की टीम ने आज पटना स्थित बीएमपी (5) मुख्यालय में बिहार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज एक बैठक की. पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने बिहार पुलिस के अधिकारियों के साथ एनआईए की टीम की इस बैठक के बारे जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में किसी खास मामले पर चर्चा नहीं हुई, बल्कि एनआईए का जो मापदंड है उसके तहत वे जिन मामलों की जांच करते हैं और उसके जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्टरीय आयाम हैं उसपर चर्चा हुई.
उन्होंने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के पुलिस अधीक्षकों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का मामलों के जांच को लेकर उनकी सोच का दायरा बढ़ाना था. अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) रवींद्र कुमार ने बताया कि इस बैठक में एनआईए के उपमहा निरीक्षक संजीव कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक विकास वैभव द्वारा एनआईए की कार्यशैली के संबंध में जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि प्रदेश के पुलिस अधीक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए डाईरेक्ट्रेट ऑफ इंफोर्समेंट की टीम भी पिछले महीने बिहार आयी थी.