यह कहना है दिल्ली एम्स के हृदय रोग विभाग के एचओडी डॉ वीके बहल का. शनिवार को बिहार सीएसआइ की ओर से आयोजित पहले दो दिवसीय ज्वाइंट नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन गांधी मैदान स्थित एक होटल में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव, आइजीआइएमएस के बीपी सिंह व आइजीआइसी के डॉ एके झा ने किया. डाॅ वीके बहल ने कहा कि पैर के रास्ते तार डाल कर हृदय में पेसमेकर लगा कर तार हटा दिया जायेगा. डॉ बहल ने कहा कि पहले हृदय की सर्जरी कर तार डाला जाता था.
Advertisement
बिना तार का पेसमेकर, अब आपके दिल से होगा चार्ज
पटना : हृदय रोग से ग्रसित मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. अब तार लगाये रखे बगैर ही हृदय में पेसमेकर लगा रहेगा. इसके लिए अब सर्जरी की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी. दिल्ली एम्स ने बिना तार के पेसमेकर लगाने का काम शुरू कर दिया है. यह कहना है दिल्ली एम्स के हृदय रोग […]
पटना : हृदय रोग से ग्रसित मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. अब तार लगाये रखे बगैर ही हृदय में पेसमेकर लगा रहेगा. इसके लिए अब सर्जरी की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी. दिल्ली एम्स ने बिना तार के पेसमेकर लगाने का काम शुरू कर दिया है.
लंबे समय तक तार रहने से इंफेक्शन का खतरा रहता है और मरीजों को कई तरह के रोग होने की संभावना बनी रहती थी. श्रीलंका से आये डॉ मंगला गुणातिलके व डॉ बीपी सिंह ने बताया कि अमेरिका आदि देशों के वैज्ञानिक बिना बैटरी वाला ऐसा आधुनिक पेसमेकर विकसित कर रहे हैं, जिसे खुद दिल चार्ज कर सकेगा. यह पूरी तरह से पीजोइलेक्ट्रिक सिस्टम पर आधारित है, जो कि छाती के भीतर हर धड़कन पर पैदा होने वाली कंपन को विद्युत ऊर्जा में बदलने की क्षमता रखता है. इस तरह से पेसमेकर को जरूरी ऊर्जा उपलब्ध करायी जा सकती है.
100 में से पांचवां मरीज हार्ट का: डॉ संभल ने कहा कि हार्ट वाले मरीज हो या फिर हार्ट में वॉल्व बदलने के बाद वाले मरीज ज्यादातर केसों में वे डॉक्टर की सलाह नहीं मानते और फिर परेशानियों का सामना करते हैं. यही वजह है कि अटैक के मामले तेजी से आ रहे हैं. हर 100 में पांचवां मरीज अटैक से ग्रसित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement