पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14 नवंबर को लोक संवाद करेंगे. प्रदेश में लागू बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम, 2016 पर वे लोगों से मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में लोक संवाद करेंगे और सुझाव लेंगे.
प्रदेश में मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम, 2016 लागू है. इस अधिनियम के प्रावधानों और इसके क्रियान्वयन के संबंध में आम लोगों से समाचार पत्रों के जरिये सुझाव मांगे गये थे. इसमें लोगों से सुझाव भी मिल रहे हैं. आम लोगों से मिले सुझाव व परामर्श पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम सचिवालय स्थित संवाद में सुबह 10 बजे से दो बजे तक वार्ता करेंगे. इसके लिए तार्किक