Advertisement
तीन थीम पर छात्र दिखायेंगे प्रतिभा
कार्यक्रम. शिक्षा दिवस का आयोजन आज से, तैयारियां पूरी विज्ञान, सृजनात्मकता और गांधी के वाहक थीम पर हो रहा आयोजन, महात्मा गांधी की पौत्री तारा गांधी भट्टाचार्य होंगी मुख्य अतिथि. पटना : मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर आयोजित शिक्षा दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. तीन थीम पर होने जा रही […]
कार्यक्रम. शिक्षा दिवस का आयोजन आज से, तैयारियां पूरी
विज्ञान, सृजनात्मकता और गांधी के वाहक थीम पर हो रहा आयोजन, महात्मा गांधी की पौत्री तारा गांधी भट्टाचार्य होंगी मुख्य अतिथि.
पटना : मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर आयोजित शिक्षा दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. तीन थीम पर होने जा रही शिक्षा दिवस का उद्घाटन शुक्रवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में किया जायेगा.
निश्चय यात्रा में होने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसमें शामिल नहीं होंगे, उन्होंने अपना संदेश भेज दिया है, जिसे शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर. के. महाजन पढ़ेंगे. शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी जहां उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे, वहीं, महात्मा गांधी की पौत्री व गांधी चिंतक-लेखिका तारा गांधी भट्टाचार्य समारोह की मुख्य अतिथि होंगी. शिक्षा दिवस इस साल विज्ञान, सृजनात्मकता और गांधी के वाहक थीम पर आयोजित हो रहा है. साइंस थीम पर एससीइआरटी में कार्यक्रम होंगे. इसमें हाइ स्कूल के बच्चे भाग लेंगे. ये क्विज के साथ-साथ साइंस के मॉडल की प्रदर्शनी लगायेंगे. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में इंटर पास छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर काउंसेलिंग होगी.
साथ ही पोस्टर प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी, जिसमें बच्चों द्वारा तैयार की गयी तसवीरें, लिखे गये कविता-निबंध और प्रदेश से जुड़े कई मुद्दों को दर्शाया जायेगा. वहीं, एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के बाहरी परिसर में बिहार शिक्षा परियोजना प्रारंभिक स्कूलों का पैवेलियन होगा. एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के हॉल में गांधी के वाहक विषय पर अलग से कार्यक्रम होगा. जिसमें तारा गांधी भट्टाचार्या के अलावा देश के साक्षरता विशेषज्ञ सह केरल में संपूर्ण साक्षरता के लिए गठित स्टेट बॉडी के स्टेट कन्वेनर के. के. कृष्ण कुमार और प्रो. डीएम दिवाकर मुख्य वक्ता होंगे.
100 पंचायत प्रतिनिधि भी होंगे शामिल
शिक्षा दिवस में पहली बार साक्षरताकर्मी से पंचायत प्रतिनिधि बने 100 प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. 100 में से 64 महिलाएं हैं, जिन्हें बुलाया गया है. ये लोग साक्षरताकर्मी थे और चुनाव जीत कर मुखिया, उपमुखिया, सरपंच, प्रखंड प्रमुख, पंचायत प्रतिनिधि, जिला परिषद् बन चुके हैं. इनमें अधिकांश महादलित परिवार की महिलाएं व पुरुष हैं. शिक्षा विभाग ने ऐसे पंचायत प्रतिनिधियों में से आठ का प्रोफाइल तैयार किया है और उनका कट् आउट श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल और एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट में लगाया है.
1400 छात्र-शिक्षक करेंगे शिरकत
शिक्षा दिवस में राज्य भर के 1400 छात्र-छात्राएं व शिक्षक शामिल होंगे. प्रारंभिक स्कूलों के 800 बच्चे व शिक्षा, माध्यमिक स्कूलों के 400 बच्चे व शिक्षक और जन शिक्षा के 200 साक्षरताकर्मी शामिल होंगे. एससीइआरटी में आयोजित समारोह में शामिल होने वाले बच्चों के रहने की व्यवस्था वहीं की गयी है, जबकि छात्राओं के रहने की व्यवस्था बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में की गयी है. सुरक्षा की भी व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement