Advertisement
लॉकरों से भी निकलीं हजार की पुरानी गड्डियां
पटना : बड़े नोटों की बंदी के बीच बैंकों में रखे गये लॉकरों के दिन भी बदले हैं. वर्षों से बंद पड़े इन लॉकरों को देखने के लिए गुरुवार को अचानक कई ग्राहक पहुंचे. लोग अपने लॉकर खंगालने के लिए बैंक अधिकारियों के पास मंडराते देखे गये. एसके पुरी के एक बैंक शाखा के अधिकारी […]
पटना : बड़े नोटों की बंदी के बीच बैंकों में रखे गये लॉकरों के दिन भी बदले हैं. वर्षों से बंद पड़े इन लॉकरों को देखने के लिए गुरुवार को अचानक कई ग्राहक पहुंचे. लोग अपने लॉकर खंगालने के लिए बैंक अधिकारियों के पास मंडराते देखे गये.
एसके पुरी के एक बैंक शाखा के अधिकारी ने बताया कि सामान्य दिनों में लॉकर देखने दो-तीन आदमी ही आते थे, लेकिन आज एक दर्जन लोग यहां आये. लोग अपने-अपने लॉकर में रखे हजार रुपये की गड्डियाें को बैग में डालकर तेजी से निकलते देखे गये. इसे देख बैंक अधिकारी भी हैरान थे. एक प्रमुख बैंक के अधिकारी ने बताया कि आज सामान्य दिनों की अपेक्षा अधिक लोग लॉकर देखने आये. इनमें अधिकांश लॉकर मालिक वैसे थे, जिन्होंने लॉकर में सालों से हजारों रुपये के नोट रखे हुए थे.
उन्हें डर था कि अगर समय रहते हुए नोट नहीं बदल पाये, तो वे बेकार हो जायेंगे. यह स्थिति करीब-करीब हर बैंक में रही.कई काम हुए बाधित : बैंकों में पुराने नोट बदलने के कारण अचानक भीड़ बढ़ने से कई बैंकिंग के काम प्रभावित रहे. इनमें चलान, ड्राफ्ट और खाता खोलना प्रमुख रहा. इस कारण सरकारी कर्मचारी तथा छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement