पटना: वेतन विसंगति दूर करने व सरकारी कर्मचारियों के अनुरूप सुविधा समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर विश्वविद्यालय व कॉलेज कर्मियों की राज्यव्यापी बेमियादी हड़ताल के पहले दिन राजधानी समेत राज्य भर के कॉलेजों में व्यापक असर दिखा. राजधानी में पटना विवि के सायंस कॉलेज समेत मगध विवि के लगभग सारे कॉलेजों में पूरी तरह से तालाबंदी रही और पठन-पाठन बाधित रहा.
कॉलेजों के गेट पर ही कर्मचारियों ने धरना दिया. बिहार राज्य विवि एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले 250 अंगीभूत कॉलेजों के 33 हजार शिक्षकेत्तर कर्मचारी हड़ताल पर रहे.
धरना पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के 18 जनवरी, 2013 के निर्देश व पटना हाइकोर्ट के सात अगस्त, 2008 के निर्देश का राज्य सरकार अनुपालन नहीं कर रही है. शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. न तो किसी भी समझौते का पालन किया जा रहा है और न ही लंबित मांगों की पूर्ति ही की जा रही है. कर्मचारियों ने कहा कि हम छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहते. इसीलिए कई बार हड़ताल वापस ले ली गयी. लेकिन, कर्मचारियों के साथ भेदभाव होता रहा, तो बरदाश्त नहीं करेंगे. सफल बताया.
मगध विवि के कॉलेज
मगध विवि के लगभग सारे कॉलेजों में हड़ताल का व्यापक असर दिखा. एएन कॉलेज, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, टीपीएस कॉलेज, अरविंद महिला कॉलेज समेत तमाम 28 कॉलेजों में कमोबेश यही स्थिति थी. कॉलेज बंद थे और कामकाज पूरी तरह से ठप था. शिक्षक तो आये, लेकिन पढ़ाई-लिखाई बाधित ही रही. एएन कॉलेज के गेट पर छात्रों की भीड़ लगी थी, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था. कई छात्र एडमिट कार्ड लेने और स्नातक का फॉर्म भरने आये थे, जिन्हें भीतर घुसने नहीं दिया गया. मगध विवि के शाखा कार्यालय में कामकाज पर कोई फर्क नहीं पड़ा.
सायंस कॉलेज बंद
पटना विवि में पटना कॉलेज व पटना वीमेंस कॉलेज को छोड़ कर लगभग सभी कॉलेजों पर हड़ताल पर कुछ-न-कुछ असर रहा. सायंस कॉलेज में कर्मचारियों ने पूरी तरह से तालाबंदी कर दी थी. साइंस कॉलेज के मुख्य गेट पर कर्मचारियों ने ताला बंद कर वहीं फुटपाथ पर धरना दिया. हालांकि प्राचार्य द्वारा विवि को जो रिपोर्ट दी गयी, उसमें 103 में सिर्फ 47 कर्मचारियों के हड़ताल में शामिल होने की बात कही गयी. इसके अतिरिक्त मगध महिला कॉलेज में भी पढ़ाई-लिखाई हुई, लेकिन कई कर्मचारियों ने बाहर मुख्य द्वार पर धरना दिया. बीएन कॉलेज में पढ़ाई नहीं हुई, क्योंकि वहां पहले से स्पोर्ट्स मीट की छात्राओं के ठहरने की वजह से क्लास सस्पेंड था. लेकिन, यहां भी कर्मचारी धरने पर बैठे थे.
पीयू मुख्यालय
पटना विवि मुख्यालय पर हड़ताल का कोई असर नहीं हुआ. यहां हर दिन की तरह मंगलवार को भी पूरा काम हुआ. पटना विवि कर्मचारी संघ के महासचिव विनोद मिश्र ने कहा कि पीयू का कोई भी कर्मी हड़ताल पर नहीं है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कुछ कर्मचारी जो कॉलेजों में हैं, वे हड़ताल पर हैं, लेकिन ऐसा कुछ ही कॉलेजों में है.
वीर कुंवर सिंह विवि वीर कुंवर सिंह विवि प्रक्षेत्र के सभी अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकेतर कर्मचारी हड़ताल के कारण इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों ने प्रवेश पत्र को लेकर एसबी कॉलेज में हंगामा किया. हड़ताल का असर जेपीविवि के सभी अंगीभूत कॉलेजों में दिखा. काम-काज ठप रहे. नहीं बंटा इंटर का प्रवेश पत्र.