23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैबिनेट के फैसले : शहादत पर सैनिक के परिजनों को मिलेंगे अब 11 लाख रुपये

पटना : राज्य के सैनिक या सेना के पदाधिकारी की शहादत पर अब राज्य सरकार 11 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देगी. यह निर्णय मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में लिया गया. कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि अब तक राज्य के शहीद सैनिकों को पांच लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का प्रावधान था. अब […]

पटना : राज्य के सैनिक या सेना के पदाधिकारी की शहादत पर अब राज्य सरकार 11 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देगी. यह निर्णय मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में लिया गया. कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि अब तक राज्य के शहीद सैनिकों को पांच लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का प्रावधान था.
अब युद्ध या युद्ध जैसी स्थिति में शहीद हुए सेना के जवान या अधिकारी के निकटतम आश्रित को 11 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान दिया जायेगा. साथ ही शहीद के अंतिम संस्कार में हुए खर्च का भी वहन राज्य सरकार करेगी. कैबिनेट की बैठक में कुल 13 एजेंडों को मंजूर किया गया. राज्य सरकार ने पूर्वी चंपारण के पिपरा कोठी में कृषि अनुसंधान केंद्र स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार को 10 हेक्टेयर यानी लगभग 25 एकड़ जमीन नि:शुल्क देने का निर्णय लिया है. इस खेती की जमीन को राज्य सरकार ने कृषि अनुसंधान केंद्र के लिए अधिग्रहण किया था. राज्य सरकार के इस निर्णय से पिपराकोठी में कृषि अनुसंधान केंद्र स्थापित होने का रास्ता साफ हो गया है.
विभिन्न अारोपों में आरोपित चार अधिकारी की सेवा को बरखास्त करने का निर्णय लिया गया है. इसमें दो विवाह करने के आरोपित हैं. दरभंगा के तत्कालीन जिला जन संपर्क पदाधिकारी अनंत कुमार की सेवा बरखास्त करने का निर्णय लिया गया है. बिहार वित्त सेवा के वाणिज्यकर पदाधिकारी अफसॉ अजीम और बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी व तत्कालीन बीडीओ सह अंचलाधिकारी सुरेश कुमार की बरखास्तगी पर कैबिनेट की मुहर लगी है. वहीं कटिहार जिले के बलरामपुर प्रखंड के तत्कालीन चिकित्सा पदाधिकारी डा संजय कुमार को पांच साल से अधिक समय से लगातार सेवा से अनुपस्थित रहने पर सेवा से बरखास्त करने का निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें