19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई से पटना का हवाई किराया Rs 82,420 तक

पटना. छठ की खुमारी कुछ ऐसी चढ़ी है कि लोग 82,000 रुपये तक खर्च कर बिहार आ रहे हैं. शनिवार को पटना एयरपोर्ट का नजारा किसी छोटे-मोटे रेलवे जंकशन जैसा था. अपने परिवार के साथ बस्ते लेकर लोग एयरपोर्ट परिसर से बाहर निकलते दिखे. रविवार को भी अधिकतर फ्लाइट की टिकट बुक हैं. जो कुछ […]

पटना. छठ की खुमारी कुछ ऐसी चढ़ी है कि लोग 82,000 रुपये तक खर्च कर बिहार आ रहे हैं. शनिवार को पटना एयरपोर्ट का नजारा किसी छोटे-मोटे रेलवे जंकशन जैसा था. अपने परिवार के साथ बस्ते लेकर लोग एयरपोर्ट परिसर से बाहर निकलते दिखे. रविवार को भी अधिकतर फ्लाइट की टिकट बुक हैं. जो कुछ प्रीमियम टिकट बची थीं,उसके लिए प्रीमियम यात्रियों ने 82,000 रुपये तक चुकाएं.

जेट एयरवेज के रविवार के पटना की फ्लाइट का अधिकतम किराया 82,420 रुपये है. यह शुल्क प्रीमियम श्रेणी के तहत लिया जा रहा है. इस श्रेणी में लगभग 10 टिकट ही बची हैं. 53536 रुपये की भी टिकट है. शनिवार को देर शाम तक खबर लिखे जाने तक इस रेट की सिर्फ एक टिकट ही उपलब्ध थी. गो एयर की बात करें, तो बिजनेस क्लास में का किराया 21,593 रुपये है. इस कीमत की सिर्फ सात टिकट बची हैं. एअर इंडिया में बिजनेस क्लास की सभी टिकट बिक चुकी हैं. इकोनॉमी क्लास के तहत 16,921 रुपये की सिर्फ एक टिकट खाली है. इंडिगो की मुंबई से पटना का न्यूनतम किराया 9,886 रुपये और अधिकतम किराया 14,341 रुपये है.

गो एयर में न्यूनतम 12,089 और अधिकतम 17,688 रुपये की कुछ टिकट उपलब्ध हैं. जेट एयरवेज की बात करें, तो न्यूनतम कीमत की 3 से 5 टिकट 10,730 रुपये में उपलब्ध हैं. वहीं, अधिकतम 18,363 रुपये की टिकट भी गिनती की बची हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें