22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन भर जाम, शाम को आराम

परेशानी. छठ में घर जानेवाले यात्री पांच-पांच घंटे तक गांधी सेतु पर फंसे रहे 24 घंटे थमे भारी वाहनों के चक्के, तब ही बढ़ पाये यात्री वाहन पटना सिटी/पटना : महात्मा गांधी सेतु पर गाड़ियां रेंगती रहीं. छठपूजा में घर लाैटने वाले यात्री सुबह से जाम में फंसे रहे. कईयों को तो गांधी सेतु पार […]

परेशानी. छठ में घर जानेवाले यात्री पांच-पांच घंटे तक गांधी सेतु पर फंसे रहे
24 घंटे थमे भारी वाहनों के चक्के, तब ही बढ़ पाये यात्री वाहन
पटना सिटी/पटना : महात्मा गांधी सेतु पर गाड़ियां रेंगती रहीं. छठपूजा में घर लाैटने वाले यात्री सुबह से जाम में फंसे रहे. कईयों को तो गांधी सेतु पार करने में पांच-पांच घंटे लग गये. एक किलोमीटर की दूरी तय करने में एक घंटा से ज्यादा का वक्त लगा. वहीं, भारी वाहनों के चक्के 24 घंटे से थमे हैं. सेतु की ओर जानेवाली लेन के बायें फ्लैंक में अनिसाबाद से जीरो माइल तक गाड़ियों की लंबी कतारें लगी थी. उससे आगे की भी स्थिति रह रहकर कमोबेश यही है.
चार घंटे का सफर नौ घंटे में भी पूरा नहीं हो पा रहा है. वहीं, बिहारशरीफ रूट के वाहन एक से दो घंटे लेट पहुंच रहे थे. सुबह में ट्रैफिक एसपी की मुस्तैदी के बाद यात्री वाहन के फ्लैंक की स्थिति सुधरी. शाम होते-होते परिचालन रफ्तार पकड़ी. ट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार दास कई बार बाइपास का मुआयना करने पहुंचे. लचर रवैया अपनाने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को हिदायत भी दी. अनिसाबाद में ऐसे ही एक कर्मी ट्रैफिक एसपी के गुस्से के शिकार भी हुए.
जीरो माइल से आगे हो रही परेशानी : बुधवार की मध्य रात से गांधी सेतु पर जाम की स्थिति बनने लगी, जो गुरुवार को भीषण हो गयी. शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस की मुस्तैदी और भारी वाहनों के लेन ब्रेक करने पर सख्ती के बाद स्थिति में सुधार आना शुरू हुआ. मीठापुर बस स्टैंड से जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक बसों की रफ्तार सामान्य रही, लेकिन हाजीपुर की ओर बढ़ते ही रफ्तार पर ब्रेक लगने लगा. हालांकि, देर शाम स्थिति सामान्यहो गयी.
दीदारगंज से आगे बढ़ना मुश्किल : राष्ट्रीय उच्च पथ पर दीदारगंज से आगे का डगर मुश्किलों भरा रहा. सबलपुर दीदारगंज से लेकर जीरो माइल के बीच पूरब व पश्चिम में नंदलाल छपरा से आगे तक रह रहकर गाड़ियां रेंगती रहीं.
क्या है जाम की वजह : छठपूजा को लेकर वाहनों का दबाव एकाएक बढ़ने से जाम की समस्या उत्पन्न हुई. साथ ही गंगा पार जाने वाले भारी वाहनों की संख्या इन दिनों बढ़ गयी है. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से स्थिति का अनुमान नहीं लगाया जा सका.
फुलवारी शरीफ. छठपूजा के नहाय-खाय यानी शुक्रवार से ही फुलवारी शरीफ से होकर गुजरने वाली नेशनल हाइवे 98 पर अनिसाबाद से लेकर फुलवारी बाइपास समेत खगौल तक पूरा इलाका जाम से कराहता रहा.अहले सुबह से शुरू हुआ जाम देर शाम तक जारी रहा.
इस दौरान हजारों वाहन रेंगते हुए देखे गये. शहीद भगत सिंह चौक, टमटम पड़ाव, प्रखंड मुख्यालय मोड़ , हारुन नगर, पुलिस कॉलोनी, अनिसाबाद , बेऊर मोड़ , सिपारा, बस स्टैंड से लेकर रामकृष्ण नगर से आगे जीरो माइल तक बाइपास के साथ ही इलाके के तमाम लिंक सड़कें भी जाम से जूझती रहीं. मुख्य बाइपास के जाम से भीतरी सड़कों से निकलने की होड़ में भीतरी सड़के भी जाम हो गयीं. एंबुलेंस वाहनों को भी इस जाम से निकलना मुश्किल हो गया. दिन भर सड़कों पर लगी भारी जाम से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. छठपर्व के अवसर पर विभिन्न राज्यों से घर लौटे यात्रियों के लिए स्थिति और दयनीय थी, क्योंकि वे पहले ही कई घंटे ट्रेन में बिताने के बाद बस में घंटों जाम में फंसे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें