बिहारशरीफ : बिहार के नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के छोटी पहाडी स्थित कन्या मध्य विद्यालय में आज विषाक्त मध्यान्ह भोजन खाने से 18 बच्चे बीमार पड़ गए.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि भोजन में छिपकली गिरने से विषाक्त हुए भोजन का सेवन करने से बीमार पडे उक्त बच्चों को इलाज के लिये बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा करना शुरु कर दिया जिन्हें वहां पहुंचे सोहसराय थाना के प्रभारी रवि ज्योती ने शांत कराया. भोजन में छिपकिली के गिरने के मामले की जांच की जा रही है.