Advertisement
संक्रमण की चपेट में बिहार
संकट. एक हफ्ते में 4.5 लाख लोग हुए बीमार स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट में खुलासा ओपीडी में मरीजों की संख्या हुई दोगुनी, घास फफूंद से लेकर सर्दी खांसी और बुखार का हो रहा संक्रमण पटना : मौसम परिवर्तन के साथ ही पटना सहित पूरे बिहार में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. […]
संकट. एक हफ्ते में 4.5 लाख लोग हुए बीमार
स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट में खुलासा
ओपीडी में मरीजों की संख्या हुई दोगुनी, घास फफूंद से लेकर सर्दी खांसी और बुखार का हो रहा संक्रमण
पटना : मौसम परिवर्तन के साथ ही पटना सहित पूरे बिहार में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. शहर के बड़े प्राइवेट व सरकारी अस्पताल में रोगियों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है.
पीएमसीएच, एनएमसीएच व आइजीआइएमएस अस्पताल में पिछले आठ दिन में आउटडोर मरीजों की संख्या दोगुनी तक पहुंच गयी है. पीएमसीएच में आउटडोर मरीजों की प्रतिदिन औसतन संख्या 700 बढ़कर 1200 तक पहुंच गयी है. डॉक्टरों का कहना है कि बीमारी की मुख्य वजह नयी घास की फफूंद से संक्रमण है. छाती में संक्रमण का कारण धूल और धुआं है. पीड़ितों में सबसे अधिक बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग हैं. पटना और नालंदा के पीड़ितों की संख्या सर्वाधिक है.
पटना जिले के 26,953 मरीज: स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 24 से 31 अक्तूबर तक राज्य में मौसमी बीमारी सर्दी, खांसी, बुखार और संक्रमण से पीड़ित चार लाख 47 हजार लोग इलाज के लिए सरकारी अस्पताल आये हैं. सबसे अधिक पटना जिले के 26,953 मरीज, नालंदा के 22,593, मधुबनी के 22,313, अररिया के 21,467, वैशाली के 21,172, भागलपुर के 20,316, गया के 19,880 मरीजों का ओपीडी में इलाज के लिए आये हैं.
इन मरीजों में सबसे अधिक चेस्ट संक्रमण से पीड़ित थे. इधर, सरकारी तौर पर दवाओं की खरीद न होने से ज्यादातर अस्पतालों में सर्दी, खांसी, बुखार और संक्रमण की दवाएं नहीं हैं. अक्तूबर व नवंबर में नयी घास के फफूंद से संक्रमण होता है. लोगों को आसपास घास की सफाई कर देनी चाहिए. खान-पान पर अधिक ध्यान देना चाहिए. घर में साफ-सफाई, बच्चों का नाखून काटना, शुद्ध पानी पीना यह काफी जरूरी है.
पटना. डेंगू के मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को पीएमसीएच के ओपीडी में परीक्षण के बाद डेंगू के 12 नये मरीज पाये गये. इसमें सबसे अधिक पटना के सात मरीज हैं. पटना के जिन इलाकों में मरीज पाये गये हैं उसमें पाटलिपुत्र, हनुमान नगर, मैनपुरा, बोरिंग रोड, कुम्हरार, कंकड़बाग व पटना सिटी शामिल हैं.
अन्य आठ मरीज गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, बांका और भोजपुर के हैं. अब तक 1600 से अधिक डेंगू मरीजों की पहचान हो चुकी है. रोजाना मिल रहे डेंगू के मरीजों से लोग दहशत में हैं, शहर में बचाव के उपाय के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है. कई इलाकों में मरीजों का आरोप है कि फॉगिंग नहीं की गयी है. इससे डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement