Advertisement
सूर्य प्रत्यक्ष ग्रह, उपासना से जीवन में आयेगी खुशहाली
पटना : ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को प्रत्यक्ष ग्रह माना गया है. सूर्य की उपासना से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. सूर्य की तरह तेज और ओजस्वी होने का वरदान प्राप्त होता है. छठव्रत पर की गयी सूर्य उपासना का विशेष महत्व है. ये कहना है श्रीपति त्रिपाठी का. वे गुरुवार को आयोजित ज्योतिष […]
पटना : ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को प्रत्यक्ष ग्रह माना गया है. सूर्य की उपासना से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. सूर्य की तरह तेज और ओजस्वी होने का वरदान प्राप्त होता है. छठव्रत पर की गयी सूर्य उपासना का विशेष महत्व है. ये कहना है श्रीपति त्रिपाठी का. वे गुरुवार को आयोजित ज्योतिष काउंसेलिंग में पाठकों के सवालों का जवाब दे रहे थे.
क्या मेडिकल में कैरियर के योग हैं? विकास कमल, पटना
– कर्क लग्न और कर्क राशि है. केतु की दशा और बुध का अंतरदशा है. वर्तमान में कैरियर को लेकर परेशानी बनी हुई है. मार्च, 2017 के बाद शुक्र की दशा शुरू होगी. मेडिकल में जाने का योग बन रहा है. मानसिक रूप से परेशान होने की वजह से थकान महसूस करेंगे. नींद पूरी करने का प्रयास करें.
भविष्य कैसा होगा? गगन शर्मा, पटना
– धनु लग्न और मीन राशि है. केतु की दशा और शुक्र का अंतर चल रहा है. बेहतर भविष्य है. पढ़ाई में बेहतर होगी. बेहतरी के लिए भगवान विष्णु का उपचार करें.
मानसिक और आर्थिक परेशानी से कब तक निजात मिलेगी? नीलम, गया
– वृश्चिक राशि और शनि की साढ़े-साती चल रही है. मानसिक परेशानी से निजात पाने के लिए शनिवार को काला तिल डाल कर स्नान करें. बजरंग वान का पाठ करें. 11 दिनों तक शनि का पाठ करें. इससे शनि दोष धीरे-धीरे दूर होगा. साथ ही समस्याओं से निजात मिल जायेगी.
राजनीति में सफलता मिलेगी या नहीं? दिलीप कुमार, गया
मिथुन लग्न और मिथुन राशि है. शुक्र कारक ग्रह होकर 10वें स्थान में बैठे हैं. राजनीतिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी. बेहतरी के लिए माता रानी की पूजा करें. पन्ना धारण करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement