Advertisement
आज घाटों को मिलेगा फाइनल टच, आयुक्त ने दिये दिशा-निर्देश
पटना : प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर व जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने बुधवार को काली घाट व गांधी घाट का निरीक्षण किया और तीन नवंबर की रात तक किसी भी हाल में घाटों का काम पूरा करने का निर्देश दिया. घाटों पर कहीं गंदगी न रहे और बैरिकेडिंग व साइनेज का काम पूरा कर लिया […]
पटना : प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर व जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने बुधवार को काली घाट व गांधी घाट का निरीक्षण किया और तीन नवंबर की रात तक किसी भी हाल में घाटों का काम पूरा करने का निर्देश दिया. घाटों पर कहीं गंदगी न रहे और बैरिकेडिंग व साइनेज का काम पूरा कर लिया जाये. किशोर ने कहा कि छठपर्व बिहार की सांस्कृतिक पहचान और लोक आस्था का महापर्व है. छठ व्रतियों के लिए आनंददायी अनुभव बनाने के लिए प्रशासन द्वारा सभी छठ घाटों पर विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं की गयी हैं.
घाटों पर अस्थायी यूरिनल, शौचालय, वाच टॉवर, कंट्रोल रूम, प्रकाश की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पेयजल तथा चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही घाटों पर साफ-सफाई रहे, इसके लिए स्थानीय समितियां भी जिला प्रशासन व नगर निगम के कामों में सहयोग करें. इस कड़ी में डीएम व प्रमंडलीय आयुक्त ने खुद से घाटों पर सफाई अभियान की शुरुआत भी कर दी है.
निरीक्षण के दौरान अभिषेक सिंह, नगर आयुक्त, पटना, पूजा समितियों के प्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.एसडीओ सदर ने किया घाटों का निरीक्षण, कई घाटों पर घटा पानी : जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर एसडीओ पटना सदर माधव कुमार सिंह ने जहाज घाट, रामजी घाट, गेट नंबर 93, 88, 83 घाट, बंसी घाट व काली घाट का निरीक्षण किया. उन्होंने पाया कि कई घाटों पर गंगा का पानी काफी घट गया है. ऐसे में वहां पूर्व से की गयी बेरिकेडिंग को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया गया. खतरनाक घाटों पर की गयी बेरिकेडिंग कमजाेर होने के कारण उसे दोबारा से ठीक करने को कहा गया है. इसका निरीक्षण गुरुवार को किया जायेगा.
छठ पर सुरक्षा का जायजा लेने घाटों पर पहुंचे आइजी : छठ घाटों पर सुरक्षा और विधि व्यवस्था का जायजा लेने बुधवार को आईजी नैयर हस्नैन दानापुर से पटना सिटी के घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण की शुरुआत डीएसपी घाट से हुई, जो पटना सिटी के भद्र घाट तक चली. आईजी ने घाटों की सुरक्षा के लिये मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की जानकारी ली. इसके अलावा कंट्रोल रूम का कार्य, वाच टावर की स्थिति व एप्रोच रोड के हालात देखे. मौके पर उन्होंने कहा कि बिजली के तारों पर विशेष ध्यान देना होगा.
200 कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस रहेंगी तैनात
पटना. दानापुर गेट नंबर 93 घाट से लेकर गायघाट तक करीब 200 एनसीसी कैडेट कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस के रूप में अपनी सेवा देंगे. वे मुख्य रास्तों में यातायात की व्यवस्था संभालेंगे. साथ ही पार्किंग स्थल पर व्यवस्थित तरीके के गाड़ी पार्क करवाने की जिम्मेवारी संभलेंगे. एनसीसी कैडेटों की संस्था यूनिटी ऑफ इंडियन कैडेट्स की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 9470002704 जारी किया गाया है, जिस पर लोग संपर्क कर सकते हैं.
छठ में एक लाख लीटर अतिरिक्त दूध की सप्लाइ
पटना. छठ के मौके पर सुधा डेयरी एक लाख लीटर दूध की अतिरिक्त सप्लाइ करेगा. इस बार छठ के अवसर पर एक लाख लीटर अतिरिक्त दूध तथा 15 हजार किलो घी की सप्लाइ की जायेगी. इस संबंध में सुधा डेयरी के प्रबंधक सुधीर कुमार बताया कि अतिरिक्त दूध और घी की सप्लाइ की तैयारी पूरी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि सामान्य दिनाें में 2.50 लाख लीटर दूध की सप्लाइ होती है. छठ के मौके पर उसे बढ़ाकर 3.50 लाख लीटर की गयी है. वहीं, घी की सप्लाइ 15 हजार किलो होगी.
तालाब में भी करें पूजा प्रशासन करेगा मदद
पटना. घाट यदि घर से दूर हो, तो पास बने तालाब में भी पर्व करें. जिला प्रशासन ने नगर निगम के सहयोग से सभी तालाबों में टैंकर से गंगा का पानी डाला गया है. तालाबों के आस-पास जिला प्रशासन ने अधिकारियों की टीम लगायी है. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि एप के माध्यम से घाट का जायजा लें और उसके बाद घाटस्थल का निरीक्षण करें. अगर दूरी अधिक हो और जानकारी मिले कि यहां भीड़ अधिक होती है, तो अपने पास के तालाब में भी पूजा कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement