आस्था. दिन भर चला बिरादरी भोज, कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
पटना : राजधानी में कायस्थों ने अपने अाराध्य देव चित्रगुप्त की पूजा शुक्रवार को शहर में श्रद्धा से की. सुबह से ही समाज के लोगों ने भगवान चित्रगुप्त को याद करते हुए कलम-दवात की पूजा की.सामूहिक पूजन समारोह के साथ ही सामाजिक बिरादरी भोज का आयोजन भी किया गया. इसमें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, सांसद आरके सिन्हा, सांसद रामकृपाल यादव, विधान पार्षद रणवीर नंदन, विधायक अरुण सिन्हा, संजीव चौरसिया व नितिन नवीन के अलावा श्याम रजक और पद्मश्री डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा सहित कई लोगों ने भाग लिया.
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. गर्दनीबाग के यारपुर में सुबह 11 बजे भगवान चित्रगुप्त का अभिषेक पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ. इसके बाद समस्त कायस्थजनों ने हवन में आहूति दी और कलम-दवात की पूजा की. सुबह महामंगला आरती की गयी. चित्रगुप्त महापरिवार के सचिव सूरज सिन्हा ने बताया कि यहां लगातार 61 सालों से पूजा होती आ रही है.
रंजीत कुमार वर्मा और रितेश राज को मिला चित्रांश गौरव सम्मान:
श्री चित्रगुप्त पूजा समिति कदमकुआं में 108 चित्रगुप्त महाराज की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गयी. सम्मान समारोह में पटना विवि के प्रतिकुलपति प्रो रणजीत कुमार वर्मा को इंटरनेशनल वैज्ञानिक आयोग का उपाध्यक्ष और डॉ रितेश राज को डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया का सदस्य चुने जाने पर चित्रांश गौरव का सम्मान दिया गया. पूजा में शामिल होनेवालों में स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव, वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, डॉ रामचंद्र पूर्वे, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, विधायक श्याम रजक, कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम समेत दर्जनों शामिल हुए. पूजा में प्रदीप कुमार सिन्हा, महासचिव आशीष सिन्हा, सचिव मनोज कुमार मनोज सहित दर्जनों पदाधिकारी थे.
श्रीश्री चित्रगुप्त पूजा समिति दरियापुर गोला द्वारा 34वीं बार पूजा का आयोजन हुआ. मीडिया प्रभारी अमिताभ ऋतुराज ने बताया कि पूजा के अवसर पर समाज के बुजुर्ग लोगों को सम्मानित किया गया. मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, राजीव रंजन प्रसाद आदि शामिल हुए. चित्रांश कॉलोनी वाल्मी में पूजा का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव व विधायक उषा सिन्हा ने किया. अध्यक्ष एलपी श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष विष्णु नारायण श्रीवास्तव, महासचिव संजय कुमार आदि ने बेहतर पूजा आयोजित की. इंद्रपुरी में विधायक नितिन नवीन और संजीव चौरसिया की उपस्थिति में पूजा आयोजित हुई.
कार्यकारिणी सदस्य पिंटू श्रीवास्तव के आवास पर पूजा में हरेंद्र सिन्हा, सुमित समेत नरेंद्र सिन्हा, बालाजी आदि की उपस्थिति रही. दस्तावेज नवीस संघ की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अलावा पूजा लोहानीपुर, राजेंद्र नगर, रानी घाट, महेंद्रू, चित्रगुप्त नगर, दीवान मुहल्ला, इंकम टैक्स कॉलोनी, भूतनाथ रोड, दीनानाथ कम्यूनिटी हॉल, कंकड़बाग कम्यूनिटी हॉल, पूर्वी इंदिरा नगर, प्रेम त्रिलोकी सामुदायिक भवन, अशोक नगर, बैंक मेंस कॉलोनी, अनीसाबाद, वृंदावन कॉलोनी, वाल्मी, बेऊर, पटेल नगर, इंद्रपुरी आदि मुहल्ले में पूजा हुई.
हनुमान नगर चित्रगुप्त पूजा समिति द्वारा आयाेजित सार्वजनिक चित्रगुप्त पूजा समारोह में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, सांसद आरके सिन्हा, एमएलसी संजय मयूख, विधायक अरुण सिन्हा, जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन व अजय वर्मा सहित कई लोग शामिल हुए. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा, सचिव अंजनी कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव अमित कुमार टोनी, मुरारी सहाय, शैलेश वर्मा, राजीव मोहन, नीरज वर्मा आदि मौजूद रहे.
आज नौजरघाट में विसर्जन : श्री चित्रगुप्त सभा की ओर से नासरीगंज स्थित मिथिला कॉलोनी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सांसद रामकृपाल यादव और विधायक आशा सिन्हा ने किया. समिति के सभापति बीबी लाल ने बताया कि सभी मूर्तियां सुबह नौ बजे बेली रोड स्थित सहाय सदन के पास इकट्ठा होंगी और वहां से चित्रगुप्त आदि मंदिर नौजर घाट में विसर्जित किया जायेगा.
पटना : गर्दनीबाग ठाकुरबारी चित्रगुप्त पूजा समिति द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष राज्य सभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त कलम के देवता हैं. हर व्यक्ति को यह संकल्प लेना चाहिए कि वे अपने कार्य के अलावा एक अनाथ बच्चे को कम-से-कम इंटर तक पढ़ाएं, तब ही उनका जीवन सफल माना जायेगा. सम्मान समारोह में श्याम नंदन प्रसाद स्मृति सम्मान समारोह से सम्मानित होने आये राज्य सभा सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि गर्दनीबाग ठाकुरबारी से उनका भावनात्मक लगाव है.
वे यहां अपनी मां के साथ बचपन से चित्रगुप्त पूजा में आते रहे हैं. कार्यक्रम के संचालक व संयोजक विधान पार्षद प्रो रणवीर नंदन ने कहा कि उनका संकल्प है कि 2017 के सम्मान समारोह में उन व्यक्तियों को सम्मानित किया जाये, जो अपने कार्य के अलावा एक अनाथ बालक को इंटर तक पढ़ने में सहायता करे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य के सूचना आयुक्त रहे अरुण कुमार वर्मा व धन्यवाद ज्ञापन आशुतोष कुमार वर्मा ने की.
शिक्षा और कलम में बड़ी ताकत: लालू
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि शिक्षा और कलम में बड़ी ताकत है. समाज को इससे जोड़ कर नयी दिशा दी जा सकती है. मेरी भगवान चित्रगुप्त से प्रार्थना है कि वे हम सब को पढ़ने-लिखने में अभिरुचि का वरदान दें. प्रेम, सद्भाव, आपसी भाईचारा के साथ सब मिल जुल कर राज्य और देश के विकास और प्रगति में भागीदार बनें.
लालू ने चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना की और कहा की आज हम सब संकल्प लें की खुद भी शिक्षित होंगे और अपने आस-पड़ोस, मुहल्ले के तमाम लोगों को शिक्षित करेंगे. शिक्षा के दीप को घर-घर पहुंचायेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी राज्यवासियों को चित्रगुप्त पूजा और भैया दूज की शुभकामनाएं दीं.
कलमजीवी समाज जमात को मानता है: अरुण सिन्हा
पटना : विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा है कि कलमजीवी समाज जाति नहीं जमात को मानता हैं. राज्य और देश के प्रगति, समाज में फैले कुरितियों को दूर करने में हमेशा अपना योगदान देते रहे है.
उन्होंने राज्य एवं देश की जनता को चित्रगुप्त पूजा की बधाई दिया. सिन्हा ने चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर पटना के लोहानीपुर, राजेंद्र नगर, दरियापुर गोला, जहाजी कोठी, रानी घाट, महेंद्रू, चित्रगुप्त आदि मंदिर दीवान मुहल्ला, इनकम टैक्स कॉलोनी, भूतनाथ रोड, दीनानाथ कम्युनिटी हॉल, कंकड़बाग कम्युनिटी हॉल, पूर्वी इंदिरा नगर, प्रेम त्रिलोकी सामुदायिक भवन, अशोक नगर, बैंक मेंस कॉलोनी, चित्रगुप्त नगर, गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी, चित्रगुप्त समाज, अनिसाबाद, वृंदावन कॉलोनी, वाल्मी, न्यू यारपुर, बेऊर, दानापुर गोला रोड, पटेल नगर, इंद्रपुरी, जगदेव पथ, अंबेदकर पथ, वेद नगर कॉलोनी, रूकुनपुरा आदि कई पूजा पंडालों में जाकर भगवान चित्रगुप्त की आराधना कर लोगों को शुभकामनाएं दी.
राजीव रंजन ने चित्रगुप्त पूजा की दी बधाई
पटना. जदयू प्रवक्ता व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने राजधानी के विभिन्न चित्रगुप्त पूजा पंडालों में जाकर बधाई दी. वे केशरी नगर, इंद्रपुरी, महावीर नगर, अनिसाबाद, वाल्मी, खगौल, रुकनपुरा, न्यू यारपुर, एसके पुरी, एसके नगर, किसान कॉलोनी, अशोक नगर, पीसी कॉलोनी, कंकड़बाग, हनुमान नगर, दरियापुर, कदमकुआं, विद्यापति भवन में भगवान चित्रगुप्त का दर्शन किया और मौजूद जन समुदाय को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज ने आधुनिक भारत के निर्माण में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. आज फिर से राज्य के नवनिर्माण में उन्हें आगे आना चाहिए.