19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉपी में हर लाइन का करें इस्तेमाल

बिहार बोर्ड ने कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए जारी किये निर्देश, चौथाई छोड़े बिना ही लिखें उत्तर पटना : उत्तर लिखने में हर लाइन का इस्तेमाल करें. प्रश्नपत्र में दी गयी संख्या के अनुसार ही अपना उत्तर लिखे. उत्तर लिखने में बायीं या दायीं तरफ चौथाई छाेड़ने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि, इससे जगह की बरबादी […]

बिहार बोर्ड ने कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए जारी किये निर्देश, चौथाई छोड़े बिना ही लिखें उत्तर
पटना : उत्तर लिखने में हर लाइन का इस्तेमाल करें. प्रश्नपत्र में दी गयी संख्या के अनुसार ही अपना उत्तर लिखे. उत्तर लिखने में बायीं या दायीं तरफ चौथाई छाेड़ने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि, इससे जगह की बरबादी होगी. ये सारे निर्देश बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्रों को दिये हैं. 10 से 12 नवंबर तक मैट्रिक व इंटर के कंपार्टमेंटलकी परीक्षा होगी. समिति के अनुसार
जो परीक्षार्थी प्रश्नपत्र के साथ किसी तरह की गड़बड़ी या छेड़छाड़ करेंगे, उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा. उनका रिजल्ट बिहार बोर्ड घोषित नहीं करेगा.
मूल्यांकन के समय पकड़ में आयेंगे परीक्षार्थी : पहली बार बिहार बोर्ड की तरफ से उत्तर पुस्तिका की स्कैनिंग की जायेगी. स्कैन होने के बाद साॅफ्ट कॉपी को मूल्यांकन के लिये भेजा जायेगा.
ऐसे में सारे प्रश्नों को एक क्रम में रहना आवश्यक है. दो उत्तरों के बीच अगर गैप रहेगा यानी लाइन को अधिक छोड़ कर छात्र दूसरा उत्तर लिखेंगे, तो ऐसे में स्कैन करने में दिक्कतेें आयेंगी. जिस भी छात्र की उत्तर पुस्तिका में लिखे गये उत्तर में जगह का गैप होगा, ऐसे छात्रों की पहचान कर उनके रिजल्ट को रोक दिया जायेगा.
उत्तर पुस्तिका देखने के बाद ही उत्तर लिखना करें शुरू : इस बार इंटर व मैट्रिक के कंपार्टमेंटल परीक्षा की उत्तर पुस्तिका 20 पृष्ठों की होगी. प्रथम पृष्ठ पर छात्रों से जो जानकारी मांगी जायेगी, उसे छात्रों को भरना होगा. समिति ने छात्राें को निर्देश दिया है कि हर उत्तर पुस्तिका के पृष्ठों को पूरा देख लें. अगर फटा हुआ या किसी तरह की गड़बड़ी हो, ताे तुरंत उसे बदल ले. क्योंकि, अगर बाद में उत्तर पुस्तिका में किसी तरह की गड़बड़ी होगी, तो इसकी जिम्मेवारी संबंधित छात्रों की हाेगी.
गणित छाेड़ किसी भी विषय की रफ उत्तर पुस्तिका पर नहीं : समिति ने इस बार रफ वर्क के लिए सिर्फ गणित विषय के लिए उत्तर पुस्तिका को इस्तेमाल करने को कहा है. गणित विषय के अतिरिक्त किसी भी विषय का रफ कार्य उत्तर पुस्तिका पर नहीं किया जा सकेगा. समिति के अनुसार गणित के रफ कार्य उत्तर पुस्तिका के अंतिम पन्ने पर किया जायेगा. अक्सर देखा जाता है कि छात्र जहां चाहते है, वहीं पर रफ वर्क कर लेते है. इससे मूल्यांकन करने में शिक्षकों को परेशानी होती है.
15 से प्रारंभिक स्कूलों का होगा मूल्यांकन
पटना. राज्य के प्रारंभिक स्कूलों (क्लास एक से आठ) के छात्र-छात्राओं के एसेसमेंट के बाद अब उन स्कूलों का मूल्यांकन किया जायेगा. 13 नवंबर तक बच्चों का मूल्यांकन का ग्रेडिंग आ जायेगा. इसके बाद 15 नवंबर से उसी ग्रेडिंग के हिसाब से स्कूलों की ग्रेडिंग होगी. जिस स्कूल में बच्चों की ग्रेडिंग ज्यादातर सी रहेगी वैसे स्कूलों को भी सी ग्रेड में भी रखा जायेगा.
देखा जायेगा कि किन वजहों से बच्चों की स्थिति बेहतर नहीं हो सकी. जो बच्चे किसी विषय में कमजोर होंगे तो उस विषय में उस बच्चे पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. हर साल वार्षिक मूल्यांकन के बाद स्कूलों की समीक्षा की जायेगी. स्कूल का भी एक रजिस्टर तैयार किया जायेगा, जिसमें अर्द्धवार्षिक व वार्षिक मूल्यांकन की ग्रेडिंग तय कीजायेगी.
इन प्वाइंटों पर परीक्षा से निष्कासित होंगे छात्र
उत्तर पुस्तिका, ग्राफ पेपर, नक्शे आदि के अंदर या बाहर कोई चिह्न या निशान न लगावे नाम, क्रमांक, विद्यालय या कॉलेज का नाम, परीक्षा का स्थान आदि की जानकारी अपने उत्तर लिखने में छात्र न दे किसी भी प्रश्न का उत्तर लिखने में उत्तर पुस्तिका के प्रत्येक लाइन का इस्तेमाल करें
उत्तर पुस्तिका के दोनों अाेर चौथाई छाेड़ने की आवश्यकता नहीं है. बिना चौथाई छोड़े ही उत्तर लिखे उत्तर लिखने में बीच-बीच में जगह नहीं छोड़े.
क्रमांक के अनुसार उत्तर लिखे
उत्तर पुस्तिका के पृष्ठ को मोड़े या फाड़े नहीं प्रश्नपत्र में दी गयी संख्या के अनुसार अपने उत्तरों की संख्या लिखे सारे उत्तर लिख लें, तो अंत में नीचे एक रेखा खींच दे उत्तर लिखने में नीले या काले पेन का ही इस्तेमाल करें वीक्षक को उत्तर पुस्तिका देने के बाद ही परीक्षार्थी परीक्षा हॉल से बाहर जायेंगे कंपार्टमेंटल की परीक्षा के पैटर्न में इस बार बदलाव किया गया है. उत्तर पुस्तिका की साइज भी बदली है. परीक्षार्थिंयों को उत्तर लिखने के लिए जगह का ख्याल रखना चाहिए. जगह की बरबादी न करें. हर प्रश्न का उत्तर क्रम के अनुसार ही दे. इससे मूल्यांकन करने में सुविधा होगी.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें