if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑड तिथि को उत्तर, इवन को दक्षिण में होगी पार्किंग

पहल. नाला रोड में जाम से मिलेगा छुटकारा प्रमंडलीय आयुक्त ने किया उद्घाटन, कहा-गलत ढंग से गाड़ी लगानेवालों पर लगेगा जुर्माना मछुआ टोली और खेतान मार्केट में अगले दो-तीन दिनों में शुरू होगी सेवा पटना : पटना को जाम से बचाने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं. इसमें जैम-बूस्टर से अवैध पार्किंग में […]

पहल. नाला रोड में जाम से मिलेगा छुटकारा
प्रमंडलीय आयुक्त ने किया उद्घाटन, कहा-गलत ढंग से गाड़ी लगानेवालों पर लगेगा जुर्माना
मछुआ टोली और खेतान मार्केट में अगले दो-तीन दिनों में शुरू होगी सेवा
पटना : पटना को जाम से बचाने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं. इसमें जैम-बूस्टर से अवैध पार्किंग में लगाये गये गाड़ियों का उठाव प्रमुख है. इसके साथ ही पटना में चार पहिया व दो पहिया वाहनों के लिए ऑड-इवन पार्किंग की शुरुआत भी मंगलवार को नाला रोड से की गयी.
अब से नाला रोड में माह की ऑड तिथि 1,3,5,7 आदि को सड़क के उत्तर की ओर, जबकि माह की इवन तिथि 2,4,6,8 के दिन सड़क के दक्षिण की ओर पार्किंग की व्यवस्था होगी. पटना प्रमंड के आयुक्त आनंद किशोर ने इसकी शुरुआत करते हुए कहा कि अगले दो-तीन दिनों में चार पहिया वाहनों के लिए ऑड-इवन पार्किंग मछुआ टोली तथा खेतान मार्केट में भी शुरू की जायेगी.
जाम से मिलेगी राहत: आयुक्त ने कहा कि पटना शहर में गाड़ियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. इसके कारण जाम जैसी समस्या से आम जनों को आये दिन जूझना पड़ता है. इसलिए ऑड-इवन पार्किंग की व्यवस्था पटना शहर के कुछ महत्वपूर्ण सड़कों पर की जायेगी.
आम जनों की सुविधा के दृष्टिकोण से सड़कों के किनारे साइनेज भी लगाये जायेंगे. पांच अन्य प्रमुख सड़कों (सब्जीबाग रोड, हथुआ मार्केट, बारी पथ, ठाकुरबाड़ी रोड और चूड़ी मार्केट रोड) पर अगले चार-पांच दिनों में यह व्यवस्था शुरू की जायेगी.
दोपहिया वाहनों को उठाने के लिए भी जैम-बूस्टर
आनंद किशोर ने दो पहिया वाहनों को उठाने के लिए भी जैम-बूस्टर का उद्घाटन किया. गलत तरीके से पार्क की गयी बाइक व स्कूटी उठाने पर कुल 445 रुपये का जुर्माना लिया जायेगा. चार पहिया वाहनों को 650 और 100 व 50 रुपया जोड़ कर 750 रुपये का चालान काटा जायेगा.
चालान का भुगतान अब बिलिंग मशीन द्वारा क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड के माध्यम से भी किया जा सकेगा. इस अवसर पर आयुक्त ने शहरवासियों से अपील की कि वे पार्किंग की इस नयी व्यवस्था का उपयोग करें, ताकि जाम की समस्या से बचा जा सके. यह व्यवस्था आम जनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गयी है. इस अवसर पर यातायात एसपी पीके दास सहित अन्य लोग मौजूद थे.
साइनेज लगा कर की गयी पार्किंग की व्यवस्था
अशोक राजपथ (बीएन कॉलेज मोड़ से पीएमसीएच पश्चिमी गेट पर सड़क के किनारे उत्तरी फ्लैंक में), होटल मौर्या से होटल पनास तक (सड़क के किनारे दक्षिणी फ्लैंक), बिस्कोमान से पूरब (कार पार्किंग), एसबीआइ एटीएम से पूरब (सिर्फ मोटर साइकिल के लिए), रामगुलाम चौक से यातायात थाना, सुधा बूथ तक (सड़क के किनारे उत्तरी फ्लैंक), मोना एवं एलिफिंस्टन सिनेमा के सामने (सड़क के किनारे दोनों फ्लैंक), फ्रेजर रोड (होटल मौर्या से स्वामीनंदन तिराहा तक सड़क के किनारे दोनों फ्लैंक), फ्रेजर रोड (स्वामीनंदन तिराहा से डाकबंगला चौराहा तक सड़क के किनारे पश्चिमी-उत्तरी फ्लैंक), पुरानी बाइपास रोड (चिरैयांटांड आरओबी के नीचे से राजेंद्र नगर पुल के नीचे तक सड़क के किनारे दोनों फ्लैंक) तथा पुरानी बाइपास रोड पर (बहादुरपुर आरओबी से भूतनाथ तक विभिन्न चिह्नित स्थानों पर सड़क के किनारे उत्तरी फ्लैंक) पर पार्किंग की व्यवस्था साइनेज लगाकर की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें