Advertisement
दस नये इलाके चपेट में बचाव के उपाय नाकाफी
डेंगू . पटना जिले में अब तक 560 रोगी मिले पूरे प्रदेश में यह आंकड़ा करीब 1518 तक पहुंचा पटना : पटना सहित पूरे प्रदेश में डेंगू का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक केवल पटना जिले में डेंगू से पीड़ित लोगों की संख्या 560 को पार कर गया […]
डेंगू . पटना जिले में अब तक 560 रोगी मिले
पूरे प्रदेश में यह आंकड़ा करीब 1518 तक पहुंचा
पटना : पटना सहित पूरे प्रदेश में डेंगू का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक केवल पटना जिले में डेंगू से पीड़ित लोगों की संख्या 560 को पार कर गया है, जबकि पूरे प्रदेश में यह आंकड़ा करीब 1518 तक पहुंच गयी है.
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी की मानें, तो प्रदेश में डेंगू की वजह से अब तक लगभग 2,408 से अधिक लोग बाधित हुए हैं. जिनमें अब तक दो लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पटना के पीएमसीएच सहित पूरे पीएचसी अस्पतालों में अब तक लगभग 1,217 लोग डेंगू का परीक्षण करवा चुके हैं. इनमें 560 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. वहीं, 24 से ज्यादा मरीज गंभीर हालत में पीएमसीएच व एनएमसीएच में भरती हैं.
नये इलाके भी आये चपेट में : इस बार का डेंगू पटना के पॉश कॉलोनी में भी अपना कदम बढ़ा चुका है. हर साल ट्रांसपोर्ट नगर व कंकड़बाग सहित कई इलाकों में बड़ी संख्या में डेंगू के मरीजों की पहचान होती थी. लेकिन, इस बार कई नये इलाके भी चपेट में आये हैं.
शहर के पाटलिपुत्रा कॉलोनी, राजीव नगर, नागेश्वर कॉलोनी, श्रीकृष्णा नगर, बुद्धिजीवी कॉलोनी, पीएंडटी कॉलोनी, अजीमाबाद कॉलोनी, लंगर टोली, दरियापुर, मुगलपुर जैसे इलाके भी प्रभावित हो चुके हैं. पटना में ये वो इलाके हैं, जहां पिछले साल डेंगू का कोई केस नहीं मिला था. लेकिन, इस बार समुचित तरीके से फॉगिंग या लार्विसाइडल का छिड़काव नहीं होने से मरीज बढ़े हैं. सूत्रों की मानें, तो यहां डेंगू नहीं होने का नतीजा है कि नगर-निगम व स्वास्थ्य विभाग ध्यान नहीं देता है.
राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम सिर्फ दिखावा
राज्य स्वास्थ्य समिति ने एक सर्विलांस टीम का गठन किया है. इसमें पीएमसीएच, एसकेएमसीएच व आइडीएच के मेडिकल एक्सपर्ट को डेंगू से प्रभावित जिलों में जाकर इसकी सैंपलिंग और नये संभावित क्षेत्रों व उसके प्रकार के बारे में जानकारी देंगे. इतना ही नहीं इससे पहले समिति की ओर से जलजमाव के क्षेत्रों में इनके मच्छरों को नष्ट करने के लिए लार्विसाइडल का छिड़काव करने को कहा गया है. लेकिन, टीम सिर्फ कागजों में ही काम कर रही, हकीकत कुछ अलग है.
क्या कहते हैं लोग ?
श्रीकृष्णा नगर रोड नंबर 17 के रहनेवाले हिमांशु कुमार का कहना है कि बारिश का पानी यहां एक से सवा महीने तक जमा था.अधिकारी स्तर पर पानी की निकासी नहीं की गयी, इतना ही नहीं, इनके लार्वा को नष्ट करने के लिए भी कुछ नहीं किया गया. पीएंड टी कॉलोनी के रजनीश कुमार का कहना है कि कॉलोनी में डेंगू के सीजन में फॉगिंग नहीं होती है. कई बार अधिकारियों को सूचना दी गयी. लेकिन, आज-कल पर मामला टाल देते है और फॉगिंग की गाड़ी नहीं आती है. नतीजन कॉलोनी के आठ लोगों को डेंगू हो चुका है. इनमें बच्चों की संख्या अधिक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement