Advertisement
परिजनों से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार
फुलवारीशरीफ : बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि सुशासन की सरकार में प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है. बिहार में पुन: जंगलराज लौट आया है. यह सुशासन नहीं, कुशासन की सरकार है. जानीपुर में कपड़ा व्यापारी संतोष साव की हत्या के बाद परिजनों को ढाढस बंधाने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉ […]
फुलवारीशरीफ : बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि सुशासन की सरकार में प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है. बिहार में पुन: जंगलराज लौट आया है. यह सुशासन नहीं, कुशासन की सरकार है. जानीपुर में कपड़ा व्यापारी संतोष साव की हत्या के बाद परिजनों को ढाढस बंधाने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार ने सरकार पर बरसते हुए कहा कि बिहार में अब छोटे-मोटे व्यापारी भी सुरक्षित नहीं हैं. व्यापारियों का पलायन हो रहा है और सीएम कहते है कि बिहार में बहार है.
मृतक के परिजनों को भारतीय जनता पार्टी की ओर से हरसंभव मदद मिलेगी. उन्होंने कहा की राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के राज में पहले बड़े व्यापारियों ने राज्य से पलायन किया था. अब छोटे-मोटे व्यापारियों ने भी पलायन करना शुरू कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष ने कपड़ा व्यापारी संतोष साव के परिजनों से मिल कर घटना की कड़ी निंदा की और सरकार से उनके परिजनों को 25 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी के साथ ही हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी की पुरजोर मांग की.साथ में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता रविश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग : उधर जानीपुर पुलिस कपड़ा व्यापारी की हत्या में प्रेम-प्रसंग में होने की बात से अब इनकार कर रही है. ग्रामीणों में व्यापारी की हत्या में पुलिस की ओर से प्रेम-प्रसंग की बात कहने पर गहरा आक्रोश व्याप्त है.
ग्रामीणों और मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक संतोष सीधा-साधा युवक था और कपड़ा बेच कर अपने परिवार का गुजारा करता था. ग्रामीण इस हत्याकांड में गाजाचक महमदपुर के एक अपराधी पर शंका जाहिर कर रहे हैं. कपड़ा व्यापारी की हत्या लूटपाट के इरादे से नहीं हुई है.
क्योंकि, मृतक की जेब में पांच हजार रुपये सुरक्षित थे. वहीं, थानेदार मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि हत्याकांड में अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. मृतक के मोबाइल का सीडीआर निकाला गया है. जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement