Advertisement
गोली लगने से जख्मी दुकानदार ने तोड़ा दम, दो गिरफ्तार
हत्या के पीछे प्रेम संबंध का मामला, छानबीन कर रही पुलिस मृतक के मोबाइल फोन का पुलिस ने निकाला सीडीआर, पड़ताल जारी पटना : नागेश्वर कॉलाेनी में सोमवार को गोली लगने से घायल रामदेव मंडल (55) की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हाे गयी. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है. जिसमें तीन गोली लगने की […]
हत्या के पीछे प्रेम संबंध का मामला, छानबीन कर रही पुलिस
मृतक के मोबाइल फोन का पुलिस ने निकाला सीडीआर, पड़ताल जारी
पटना : नागेश्वर कॉलाेनी में सोमवार को गोली लगने से घायल रामदेव मंडल (55) की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हाे गयी. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है. जिसमें तीन गोली लगने की पुष्टि हुई है.
शव परिजनाें को सौंप दिया गया. परिजन शव को लेकर पैत्रिक स्थान मुजफ्फरपुर चले गये. छानबीन में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. दोनों 12वीं के छात्र हैं. घटना के पीछे प्रेम-प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस ने मामले का खुलासा नहीं किया है. पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन का सीडीआर निकाला है.
सूत्रों कि मानें, तो हमलावरों ने पहले फोन पर धमकी भी दी थी. पुलिस इसी की पुष्टि के लिए सीडीआर खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि जिन दो आरोपितों ने हमला किया है उनमें से एक युवक रामदेव मंडल की लड़की से प्रेम करता है.
इस पर रामदेव मंडल और उसका बेटा रोहित दोनों को पहले समझा चुके थे. लेकिन, वह बाज नहीं आ रहे थे. इसी को लेकर टसल चल रही थी कि दोनों ने लड़की के बाप की हत्या कर दी. हमलावरों ने बेटे को भी जान से मारने की धमकी दी थी. यहीं से पुलिस को पूरे मामले को सुलझाने में मदद मिली. पुलिस ने रोहित से पूछताछ की है और कुछ संकेेत मिलने के बाद दो संदिग्धों को उठाया हैं. दोनों मंदिरी के रहनेवाले बताये जा रहे हैं.
वक्त पर अस्पताल पहुंचता, तो बच सकती थी जान
गोली लगने के बाद भी रामदेव मंडल की जान बच सकती थी, अगर वह समय पर अस्पताल पहुंच जाता. यहां बता दें कि गोली लगने के बाद वह करीब 20 मिनटों तक अपनी दुकान के सामने एक अपार्टमेंट के परिसर में छटपटाता रहा. इस दौरान ज्यादा रक्तस्राव हो गया.
इसके बाद पुलिस पहुंची, फिर एंबुलेंस को फोन किया गया. सटीक लोकेशन नहीं मालूम हाेने के कारण एंबुलेंस पहले बोरिंग रोड चौराहे से होलसेल गली में गयी और फिर केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी के आवास से होते हुए मेन रोड पर आ गयी.
यहां से फिर आगे वाली गली में गयी, तब जाकर परमानंद पथ पहुंची, जबकि अगर सटीक लोकेशन मालूम होता, तो केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के आवास की तरफ से निकल कर जल्दी घटना स्थल पर पहुंच जाती, जब एंबुलेंस पहुंची, तो जख्मी दुकानदार को पुलिस अपनी गाड़ी से ले जा चुकी थी. इस दौरान रास्ते में भी रक्तस्राव हुआ, जिसके चलते देर रात उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement