पटना: गांधी मैदान में सोमवार की सुबह से नौ वर्षीय बालक संदिग्ध हालत में घूम रहा था. देर शाम तक मैदान में अकेला बालक को घूमता देख कर लोगों ने उससे पूछताछ की. लोगों के पूछने के बाद भी वह अपने बारे में कुछ भी बता सका. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बालक को थाने लायी. .
अक्सर भाग जाता है : कंकड़बाग के दलदली कॉलोनी में रहनेवाली सावित्री का कहना है कि उसका पोता काफी चंचल है. अक्सर वह मौका देख कर घर से फरार हो जाता है. भागने की इस आदत के कारण उसका नाम कॉलोनी के एक स्कूल में लिखवाया गया है. सोमवार की सुबह वह कॉलोनी की दुकान से ब्रेड लेने के लिए निकला था. लेकिन काफी देर तक नहीं आया. दोपहर तक जब वह नहीं मिला तो फोटो सहित इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. शाम को 7 बजे गांधी मैदान थाना में बालक के बरामद होनी की सूचना मिली.
आरा से मिला सावित्री को पोते का पता : पुलिस ने प्रिंस के बताये पते पर आरा पुलिस से संपर्क किया और प्रिंस के बारे में जानकारी दी. पुलिस के अनुसार आरा पुलिस ने प्रिंस के घर पर जाकर उसके चाचा राकेश को सूचना दी. राकेश ने फोन के माध्यम से सावित्री को प्रिंस के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद प्रिंस के परिजनों ने गांधी थाने आकर प्रिंस को अपने साथ ले गये.