23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादियों को हथियार सप्लाइ करनेवालों से होगी पूछताछ

पटना: सीपीआइ माओवादियों को आधुनिक हथियारों की आपूर्ति करने वाले सरगना बेऊर जेल में बंद कंकड़बाग निवासी मंटू शर्मा उर्फ संजय सिंह उर्फ संजू सिंह एवं गिरियक नालंदा निवासी राकेश सिंह से पूछताछ करने के लिए एनआइए टीम को अनुमति मिल गयी है. एनआइए लखनऊ की विशेष टीम सोमवार को पटना पहुंच कर प्रथम श्रेणी […]

पटना: सीपीआइ माओवादियों को आधुनिक हथियारों की आपूर्ति करने वाले सरगना बेऊर जेल में बंद कंकड़बाग निवासी मंटू शर्मा उर्फ संजय सिंह उर्फ संजू सिंह एवं गिरियक नालंदा निवासी राकेश सिंह से पूछताछ करने के लिए एनआइए टीम को अनुमति मिल गयी है. एनआइए लखनऊ की विशेष टीम सोमवार को पटना पहुंच कर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मोहम्मद जावेद आलम के न्यायालय में आवेदन देकर पूछताछ की अनुमति मांगी थी.

कंकड़बाग से गिरफ्तारी
दोनों अभियुक्तों को कंकड़बाग पुलिस ने 28 अगस्त 2012 को हथियारों को साथ गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस ने कांड संख्या 368 /12 दर्ज करवाया था. इस मामले में पुलिस को तलाशी के दौरान मंटू शर्मा के कंकड़बाग स्थित आवास से एके 56, पिस्टल समेत बड़े पैमाने पर मैगजीन बरामद किये गये थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंटू शर्मा, राकेश सिंह व बबलू सिंह के खिलाफ कोर्ट में 22 अक्तूबर 2012 को आरोप पत्र दाखिल कर दिया था.

देश भर में आधा दर्जन मामले
गौरतलब है कि मंटू शर्मा के खिलाफ अवैध हथियारों को आपूर्ति करने का आधा दर्जन मामला देश के विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं. इनमें हरियाणा के सिरसा में कांड संख्या 6/10, पंजाब के सिरीमंशा में कांड संख्या 64/11 एवं बिहार के पटना स्थित गांधी मैदान व कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी शामिल हैं.

चौपारण का है मामला
29 अगस्त 2012 को चौपारण थाना, हजारीबाग, झारखंड में माओवादियों के पास से बड़े पैमाने पर विस्फोटक पदार्थ व हथियार बुलेट प्रुफ जैकेट व राइफल आदि बरामद किये गये थे. उक्त घटना पर चौपारण में मामला दर्ज किया गया था, जिसकी जांच के लिए बाद में एनआइए को दिया गया था. एनआइए की टीम 17 दिसंबर 2012 को मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है. उसी अनुसंधान के क्रम में एनआइए की टीम आज पटना पहुंच कर अभियुक्तों से पूछताछ के लिए आवेदन दिया था. सूत्रों के अनुसार, पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के बाद कोई बड़ा खुलासा हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें