पटना : बिहार सरकार अब नये नियमों के तहत आंगनबाड़ी सहायिका एवं सेविकाओं की नियुक्ति करने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सूबे में 23 हजार 41 आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका व सेविकाओं की नियुक्ति की जायेगी. बताया जा रहा है कि एक आंगनबाड़ी पर एक सहायिका और एक सेविका की नियुक्ति करेगा. इस तरह से कुल मिलाकर 46 हजार 82 आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका की बहाली की जायेगी. भारत सरकार द्वारा बिहार में नये आंगनबाड़ी केंद्रों के स्थापना को मंजूरी दे दी गयी है. केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा समेकित बाल विकास परियोजना के तहत इन्हें संचालित किया जायेगा. विभागीय सूत्रों की माने तो बहुत जल्द नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
बिहार सरकार द्वारा की जा रही इस नियुक्ति में अब सीडीपीओ की भूमिका नहीं होगी. जहां आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका की बहाली होगी उस वार्ड के सदस्य की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन होगा. जिसमें पंच व क्षेत्रीय महिला पर्यवेक्षिका शामिल होगी. बाद में चयनित आवेदक की नियुक्ति जिला स्तरीय कमेटी करेगी जिसके अध्यक्ष जिले के डीएम होंगे. इस बहाली में अनुसूचित जाति, अति पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को अवसर दिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक सेविका को तीन हजार और सहायिका को 1500 रुपये मानदेय का भुगतान किया जायेगा. नियुक्ति के लिये आवेदन जिलाधिकारी द्वारा जारी होगा और वह परियोजना कार्यालय में जमा होगा.