पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि सरकार में विपक्ष की भूमिका अहम होती है और उनकी बातों को सरकार मानती भी है. लेकिन, विपक्ष सुझाव देने के बजाय आरोप लगाता है. ऐसे में तो उनको ये समझना होगा कि जो व्यक्ति दिन-रात राज्य के विकास के बारे में सोचता है, काम करता है, उस पर आरोप लगेंगे तो वो कानून का दरवाजा खटखटायेगा ही.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी किसी के दबाव में काम नहीं करते हैं. राजनीतिक रूप से और सामाजिक रूप से जो सही होता है वही फैसला लेते हैं. भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को तो अपना कुनबा देखना चाहिए, जहां भ्रष्टाचारियों की पूरी फेहरिस्त है.
मनायी गयी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पटना के शेखपुरा स्थित इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के प्रांगण में राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनायी गयी. राज्य सरकार ने राजकीय समारोह का आयोजन किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंदिरा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, डाॅ एसपी शाही, जदयू नेता छोटू सिंह, वीरेंद्र कुशवाहा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने इंदिरा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा भी आयोजित की गयी.