फतुहा/फुलवारीशरीफ : गौरीचक थाना क्षेत्र के सदापुरा गांव में पांच वर्षीय बालक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक प्रवीण कुमार दारोगा का पौत्र है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सदापुरापुरा निवासी जयनाथ सिंह, जो दारोगा पद पर रोहतास जिले में पदस्थापित हैं.
इनके बड़े पुत्र अरमान सिंह का पांच वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार उर्फ टमाटर लाल शनिवार की दोपहर दो बजे से गांव से लापता था. रात 10 बजे तक उसे पूरे गांव में खोजा गया, लेकिन कहीं उसका पता नहीं चल पाया. रविवार की सुबह 10 बजे के गांव के बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. इस दौरान उनकी गेंद मुखा सिंह के खांड़ चली गयी. बच्चे जब गेंद लाने गये, तो वहां प्रवीण की लाश को देखा. उसका गला रेता हुआ था.
इस बात की सूचना पूरे गांव में आग की लपटों की तरह फैल गयी. जब मृतक के माता -पिता वहां पहुंचे और शव को देखते ही दोनों बेसुध हो गये. इसकी सूचना गौरीचक थाना को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. मृतक के परिवार को किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. दारोगा जयनाथ सिंह के चार पुत्र हैं, जिनमें शर्मा सिंह, कैलू सिंह व राहुल पुलिस में पदस्थापित है.
मृतक प्रवीण कुमार का पिता अरमान सिंह किसान हैं. आखिर मासूम प्रवीण की हत्या किस कारण से हुई एक रहस्य बना हुआ है. अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.