21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे का इंजेक्शन देने के साथ सिर के साथ कुछ और करते थे अपहरणकर्ता, जानें

पटना-लखीसराय : बिहार के लखीसराय जिले के कजरा थाना अन्तर्गत पहाड़ी इलाके से पुलिस ने दिल्ली के एक व्यवसायी बाबूलाल शर्मा के गत 22 अक्टूबर को अपहृत दोनों पुत्रों को आज सुबह बरामद कर लिया. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ और पटना तथा लखीसराय […]

पटना-लखीसराय : बिहार के लखीसराय जिले के कजरा थाना अन्तर्गत पहाड़ी इलाके से पुलिस ने दिल्ली के एक व्यवसायी बाबूलाल शर्मा के गत 22 अक्टूबर को अपहृत दोनों पुत्रों को आज सुबह बरामद कर लिया. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ और पटना तथा लखीसराय पुलिस के संयुक्त अभियान में बाबुलाल शर्मा के दोनों पुत्र सुरेशचन्द्र शर्मा एवं कपिल शर्मा को पहाड़ी इलाके से बरामद किया. उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ की टीम ने लखीसराय के उक्त जंगली इलाके में बीते मध्य रात्रि टार्च के सहारे तलाशी अभियान शुरू किया और दोनों अपहृत को बरामद कर लिया.

सीएम नीतीश ने दी बधाई

अपर पुलिस महानिदेशक :मुख्यालय: सुनील कुमार ने आज पटना में इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस सिलसिले में पांच अपहरणकर्ताओं को दोनों भाईयों को बरामद किये जाने वाले स्थल से गिरफ्तार किया गया है तथा कुछ अन्य फरार हो गये जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुलिस की इस उपलब्धि की सराहना की है, जो कि पड़ोसी राज्य झारखंड के देवघर और दुमका की यात्रा पर हैं. लखीसराय के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि दोनों भाईयों को बरामद किये जाने वाले स्थल से एक रिवाल्वर, चार पिस्टल, 15 कारतूस और एक थैले से कुछ खाद्य पदार्थ और नशीली दवाएं बरामद किये गये.

नक्सल प्रभावित इलाके से बरामद

उल्लेखनीय है कि इन दोनों भाईयों को गत 22 अक्तूबर को एक वाणिज्यिक उड़ान से पटना स्थित जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्हें अज्ञात लोगों ने अपहृत कर लिया था. दिल्ली के बदरपुर निवासी दोनों भाईयों के अपहरण में नक्सली संगठनों का हाथ होने के बारे में पूछे जाने पर अपर पुलिस महानिदेशक :मुख्यालय: सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें नक्सल प्रभावित इलाके से बरामद किया गया है, नक्सलियों की इसमें संलिप्तता की बात अब तक सामने नहीं आयी है. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि बिहार में अपहरण के वारदात में वृद्धि हुई है और दावा किया कि इसमें लगातार गिरावट आयी है.

नशे का दिया था इंजेक्शन

अपहरणकर्ता के चंगुल से रिहा दोनों भाईयों ने बताया कि अपहरण के दौरान 4-5 बंदूकधारी गार्ड हमेशा उन पर निगरानी रखा करते थे तथा वे उनकी पिटाई करने के कारण नाममात्र भोजन और पानी दिया करते थे. दोनों भाईयों में बडे सुरेश ने सकुशल रिहाई के लिए बिहार पुलिस को धन्यवाद देते हुए बताया कि उनके करीब पुलिस के पहुंचने पर भागने के समय अपहरणकर्ताओं ने उनके छोटे भाई कपिल को नशीली दवा का इंजेक्शन देने की कोशिश करने जब उसने शोर मचाया तो उन्होंने उसके सिर पर प्रहार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें