विजय सिंह
पटना : नौकरी के फॉर्म से लेकर शादी के कार्ड तक पटना जंकशन पर पड़ा हुआ है. अभ्यर्थी खुश हैं कि हमने नौकरी के लिए अप्लाइ कर दिया है, लेकिन जब फॉर्म ही नहीं पहुंचेगा, तो एडमिट कार्ड कहां से आयेगा? कुछ यही स्थिति शादी कार्ड भेजनेवालों की भी है. यह सब हुआ है पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एप्रेन कार्य के चलते ट्रेनों के परिचालन के बंद होने से. जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से ट्रेनों का परिचालन 15 दिनों से बंद है.
इसके चलते आरएमएस की बोरियां दूसरे प्लेटफॉर्म से लोड हो रही हैं. इसके लिए लोडिंग ट्रॉली लेकर फुटब्रिज पर चढ़ना पड़ रहा है. फुटब्रिज से ढुलाई के नाम पर पचास फीसदी मजदूर काम पर नहीं आ रहे हैं. हालत यह है कि पटना से दिल्ली, हावड़ा व गया रूट के आरएमएस सेवा की स्पीड धीमी हो गयी है. जरूरत के मुताबिक बोरियां ट्रेन में लोड ही नहीं हो पा रही हैं. करीब 2000 बोरियां आरपीएफ पोस्ट से लेकर जीआरपी थाने तक फैली पड़ी हैं. यह स्थिति तब है, जब एसएससी व सिपाही परीक्षा भरती के लिए आवेदन धड़ल्ले से भरे जा रहे हैं.
दो माह से बना हुआ है लोडिंग हब
पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मौजूद आरएमएस कार्यालय को पिछले दो माह से लोडिंग हब बना दिया गया है.