पटना : गैस उपभोक्ताओं को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. उपभोक्ताओं को फरवरी व मार्च 2014 में दो सब्सिडीवाले सिलिंडर मिलेंगे. पहले केंद्र सरकार ने साल में नौ सब्सिडी वाला सिलिंडर तय किया था.
इसके बाद इसकी संख्या बढ़ा कर 12 कर दी गयी. जिन लोगों ने एक फरवरी या इसके बाद बुकिंग करायी है, उन्हें ही सब्सिडीवाला सिलिंडर मिलेगा. जबकि इसके पहले बुकिंग किये गये लोगों को नॉन सब्सिडी सिलिंडर की आपूर्ति की जायेगी. हालांकि कई लोगों ने अपनी इस बुकिंग को रद्द करा दिया. अगले वित्तीय वर्ष यानी अप्रैल 2014 से मार्च 2015 तक कुल 12 सब्सिडी वाले सिलिंडर मिलेंगे.