Advertisement
पीएमसीएच में मिले डेंगू के 44 मरीज, संख्या 1100 के करीब
दहशत : 44 में पटना से ही 24 मरीज पटना : डेंगू मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को पीएमसीएच ने इस सीजन का आंकड़ा भी पार कर दिया. पीएमसीएच में एक दिन में 44 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई. इसमें अकेले पटना से ही 24 मरीज हैं. […]
दहशत : 44 में पटना से ही 24 मरीज
पटना : डेंगू मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को पीएमसीएच ने इस सीजन का आंकड़ा भी पार कर दिया. पीएमसीएच में एक दिन में 44 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई. इसमें अकेले पटना से ही 24 मरीज हैं. पीएमसीएच में एक दिन में सबसे अधिक 28 मरीज की पुष्टि हुई थी. लेकिन, मंगलवार को 28 मरीजों का आंकड़ा भी पार कर गया. इन 44 नये मरीजों के साथ बिहार में करीब 1100 मरीज डेंगू के हो गये हैं. बढ़ती मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था की जहां पोल खोल दी है़ वहीं, दूसरी ओर मरीजों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
लक्षण : डेंगू के शुरुआती लक्षणों में रोगी को तेज ठंड लगती हैं. सिरदर्द, कमर दर्द और आंखों में तेज दर्द हो सकता है. इसके साथ ही उसे लगातार तेज बुखार रहता है. इसके अलावा, जोड़ों में दर्द, बेचैनी, उल्टियां, लो ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं.
उपचार : आइएमए उपाध्यक्ष डॉ सुनील सिंह ने कहा कि डेंगू वायरस के कारण होता है इसलिए इसका उपचार किसी एक तरह से संभव नहीं है. डेंगू का उपचार इसके लक्षणों में होनेवाले आराम को देखते हुए किया जाता है.
ऐसे में जरूरी है कि इन लक्षणओं को पहचान कर व्यक्ति बिना देरी के डॉक्टर से मिले औरइसका उपचार करवायें. इस दौरान अधिक-से -अधिक पानी व पेय लेना चाहिए और आराम करना जरूरी है. डेंगू के उपचार में अगर अधिक देरी हो जाये, तो यह हेमोरेजिक फीवर (डीएचएफ) का रूप ले लेता है और अधिक भयावह हो सकता है. डीएचएफ की आशंका दस साल से कम उम्र के बच्चों में सबसे ज्यादा होती है. जिसमें उन्हें तेज पेट दर्द, ब्लीडिंग और शॉक जैसी सैमस्याएं हो सकती हैं.
बचाव के उपाय : फिलहाल डेंगू से बचाव के लिए अभी तक कोई टीका नहीं है, इसलिए इसके बचाव के लिए हमारी सजगता और भी जरूरी है. डेंगू का वायरस मच्छरों की ओर से संक्रमित होता है. इसलिए सबसे अधिक जरूरी है कि मच्छरों को घर में न होने दें. साफ-सफाई बहुत जरूरी हैं. क्योंकि, गंदगी में डेंगू के मच्छरों की आशंका बढ़ जाती है. बाल्टियों व ड्रम में जमा पानी को हमेशा ढंक कर रखें और आसपास के गड्ढे आदि में पानी न जमा होने दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement