उप विकास आयुक्त ने गुरुपर्व को ले की बैठक
पटना सिटी : शताब्दी गुरुपर्व को लेकर की जा रही प्रशासनिक तैयारियों के बीच मंगलवार को उप विकास आयुक्त अरमेंद्र कुमार ने बैठक की. रामदेव महतो स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित बैठक में उपस्थित बाललीला गुरुद्वारा व तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि निजी आवास में संगत के ठहरने की जहां व्यवस्था की गयी है, उसकी सूची प्रशासन को उपलब्ध कराएं. उपलब्ध करायी गयी सूची में मकान मालिक का सहमति पत्र अनिवार्य है. बैठक में एसडीओ योगेंद्र सिंह ने भी प्रबंधक कमेटी के प्रतिनिधि व बाललीला गुरुद्वारा के प्रतिनिधियों को सूची शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
अधिकारियों के दल ने किया निरीक्षण: निर्माण की प्रगति का जायजा लेने के लिए लघु जल संसाधन विभाग, पर्यटन विभाग व पथ निर्माण विभाग के अभियंता के साथ अन्य अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण कर कार्य की प्रगति को देखा. इधर, एसडीओ योगेेंद्र सिह ने भी पार्किंग स्थल व कंगन घाट समेत अन्य जगहों का निरीक्षण किया.