27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में सपा का विवाद उनका अंदरूनी मामला : नीतीश

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यूपी विवाद पर कहा कि वहां जो कुछ भी विवाद हुआ है, उसे मुलायम सिंह यादव को सुलझा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुलायम अग्रणी नेता हैं और अखिलेश तेज-तर्रार युवा हैं. उन लोगों को ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे उनकी पार्टी कमजोर हो. नीतीश कुमार ने कहा […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यूपी विवाद पर कहा कि वहां जो कुछ भी विवाद हुआ है, उसे मुलायम सिंह यादव को सुलझा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुलायम अग्रणी नेता हैं और अखिलेश तेज-तर्रार युवा हैं. उन लोगों को ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे उनकी पार्टी कमजोर हो. नीतीश कुमार ने कहा कि हमने छह दल मिलाकर एक पार्टी बनाने की कोशिश की थी. अगर वो तार्किक परिणति तक पहुंच गया होता तो यह नौबत नहीं आती. उन्होंने यह भी कहा कि यूपी मेंएलाइंस पर अंतिम बात नहीं हुई है. कांग्रेस से अभी कोई बात नहीं हुई है.

गौरतलब हो कि यूपी सपा में अंदरूनी घमसान मचा हुआ है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अमर सिंह के करीबी कई मंत्रियों को बर्खास्त करने के अलावा चाचा और कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव को भी बर्खास्त कर दिया है. अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में भी बहुत सारी बातें कहीं जिसमें मुलायम सिंह यादव से नाराजगी स्पष्ट दिखी. यूपी की सियासत में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चित मामला मुलायम के कुनबे में खटास है. जिस पर गाहे-बगाहे दूसरे दलों के नेता भी टिप्पणी कर रहे हैं. मीडिया द्वारा पूछे जाने पर सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले पर ज्यादा प्रतिक्रिया ना देते हुए सधी हुई बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें