Advertisement
15 नवंबर से शुरू होगा गांधी सेतु की मरम्मत का काम
पटना : महात्मा गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को बदलने का काम 15 नवंबर से शुरू हो जायेगा. करीब 17 सौ करोड़ की लागत से गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को बदलने के लिए एजेंसी को एग्रीमेंट लेटर मिलने के बाद वर्क ऑर्डर भी मिल गया है. अब एजेंसी द्वारा सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को […]
पटना : महात्मा गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को बदलने का काम 15 नवंबर से शुरू हो जायेगा. करीब 17 सौ करोड़ की लागत से गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को बदलने के लिए एजेंसी को एग्रीमेंट लेटर मिलने के बाद वर्क ऑर्डर भी मिल गया है. अब एजेंसी द्वारा सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को बदलने का काम शुरू किया जायेगा. चयनित एजेंसीके अधिकारियों ने गांधी सेतु का निरीक्षण किया है. केंद्रीय भूतलपरिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने छपरा के एक कार्यक्रम में गांधी सेतु के जीर्णोद्धार का काम 15 दिनों में शुरू होने की बात कही थी. सेतु की मरम्मत के काम की देखरेख के लिए पथ निर्माण विभाग अलग से एक मॉनीटरिंग यूनिट स्थापित करेगा. गांधी सेतु के जीर्णोद्धार की जिम्मेवारी रूस की कंपनी फिबमॉफ को मिली है. मुंबई की कंपनी एफकॉन्स के साथ ज्वाइंट वेंचर में सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर काे बदलने का काम होगा.
सेतु के जीर्णोद्धार पर लगभग 1700 करोड़ खर्च होंगे. सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर के बदलने का काम अप स्ट्रीम यानि पश्चिमी लेन से आरंभ होगा. पश्चिमी लेन में पाया संख्या 46 के पास कटिंग होने के कारण काम शुरू करने में सहूलियत होगी. ऊपरी स्ट्रक्चर को बदलने में लगभग चार साल लगेंगे. इस दौरान यातायात बाधित नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement