23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टहलने गयी महिला को नो इंट्री में ट्रक ने कुचला

पटना : शास्त्रीनगर थाने के बेली रोड बिहार पुलिस भवन के समीप नो इंट्री जोन में ट्रक ने गुरुवार को महिला व उसके पति को पीछे से टक्कर मार दिया. महिला रेणु देवी (55) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, पति भागीरथ प्रसाद सिन्हा (62) गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज […]

पटना : शास्त्रीनगर थाने के बेली रोड बिहार पुलिस भवन के समीप नो इंट्री जोन में ट्रक ने गुरुवार को महिला व उसके पति को पीछे से टक्कर मार दिया. महिला रेणु देवी (55) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, पति भागीरथ प्रसाद सिन्हा (62) गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि पति-पत्नी प्रतिदिन संजय गांधी जैविक उद्यान में सुबह में टहलने जाते थे. रिटायर्ड शिक्षक भागीरथ प्रसाद सिन्हा आशियाना रोड में पासपोर्ट ऑफिस के समीप मुंडेश्वरी अपार्टमेंट के ब्लॉक डी में फ्लैट संख्या 506 नंबर में रहते हैं. उनके साथ उनका बेटा व पीएमसीएच में डॉक्टर धीरज कुमार व विद्युत विभाग में इंजीनियर नीरज कुमार रहते हैं.
जबकि, उनका बड़ा बेटा पंकज कुमार विदेश में रहते हैं. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है. बताया जाता है कि बड़े बेटे का इंतजार किया जा रहा है और उसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा. भागीरथ प्रसाद सिन्हा मूल रूप से नालंदा के विंद के रहने वाले हैं. इधर, घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक फरार होने में सफल रहा. पुलिस सीसीटीवी कैमरा के फुटेज निकाल कर ट्रक की पहचान करने में लगी है. इस संबंध में गांधी मैदान ट्रैफिक थाना में केस दर्ज किया गया है.
पीछे से मारी टक्कर : बताया जाता है कि भागीरथ प्रसाद सिन्हा अपनी पत्नी के साथ पैदल ही संजय गांधी जैविक उद्यान में टहलने के लिए बेली रोड से जा रहे थे. इसी बीच तीव्र गति से आ रहे ट्रक ने पीछे से करीब छह बजे सुबह में रेणु कुमारी को कुचल दिया, जबकि उनके साथ चल रहे भागीरथ प्रसाद सिन्हा को हल्का झटका लगा. वे वहीं बेहोश हो कर गिर पड़े. सुबह का समय होने के कारण काफी कम भीड़ थी और वे कुछ देर तक बेहोश ही रहे. हालांकि, लोगों ने उनके होश में आने से पूर्व ही डायल 100 पर फोन कर जानकारी दे दी थी. पुलिस की टीम पहुंची, लेकिन रेणु देवी की मौत हो चुकी थी.
पांच बजे सुबह तक ही शहर के अंदर है इंट्री : बताया जाता है कि नियम के अनुसार पांच बजे सुबह तक ही जिस ट्रक को बालू या निर्माण सामग्री गिरानी है वो गिरा सकते हैं और पांच बजे के पूर्व ही वहां से निकल जाना है. दानापुर से सगुना मोड़, फुलवारीशरीफ, अनिसाबाद हो कर न्यू बाइपास से मालवाहक वाहनों को जाने की इजाजत दी गयी है. इसी प्रकार शास्त्रीनगर थाने में कुछ दिन पूर्व भी साइकिल सीख रहे एक बच्चे को ट्रक ने कुचल दिया था. इसको लेकर काफी हंगामा हुआ था. वह ट्रक भी नो इंट्री के समय में बालू गिरा कर वापस जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें