22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIHAR : बिहटा में बैंककर्मी के पुत्र की गोली मार कर हत्या

बिहटा : बिहार में पटना से सटे बिहटा ओवरब्रिज के समीप स्थित निजी मार्केट में गुरुवार की शाम अज्ञात हथियारबंद अपराधी बैंककर्मी के पुत्र को सरेशाम गोली से छलनी कर फरार हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान (स्थायी पता बिहटा, […]

बिहटा : बिहार में पटना से सटे बिहटा ओवरब्रिज के समीप स्थित निजी मार्केट में गुरुवार की शाम अज्ञात हथियारबंद अपराधी बैंककर्मी के पुत्र को सरेशाम गोली से छलनी कर फरार हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान (स्थायी पता बिहटा, डीहरी) वर्तमान पता बिहटा गुलटेरा बाजार निवासी बैंककर्मी स्व. गोपाल मिश्रा के 25 वर्षीय पुत्र अंजनी पांडेय उर्फ मिट्ठू पांडेय के रूप में की जा रही है. घटना के बाद लोगो में दहशत है.

बिहटा थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने अपने निर्देशन में तत्काल क्षेत्र की नाकेबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी है. फिलहाल अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली थी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की माता निर्मला देवी, भाई रजनी मिश्रा, मुकुल मिश्रा का रो-रोकर हाल बेहाल था. जानकारी के अनुसार बिहटा, डिहरी निवासी बैंककर्मी गोपाल मिश्रा के देहांत के बाद उनकी पत्नी निर्मला देवी, जो बिक्रम के पाटलिपुत्र मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में कार्यरत रहने के कारण बिहटा के गुलटेरा बाजार में निजी मकान बना कर अपने बच्चे के साथ रह रही हैं.


गुरुवार को शाम करीब साढ़े चार बजे मिट्ठू कुत्ता की दवा लेने पैदल घर से निकला था. बिहटा ओवरब्रिज के समीप स्थित मिश्रा वेटनरी दुकान पर पहुंचने पर घात लगाये तीन बाइकों पर हैलमेट लगाये आठ अपराधी मिट्ठू के साथ मारपीट करने लगे. मिट्ठू शोर करते हुए दुकान में घुस गया. इसके बाद अपराधी अंधाधुंध फायरिंग करते दुकान में घुस गये और उसे पकड़ कर गोलियों से छलनी कर दिया. करीब आधा दर्जन गोलियां मारने के बाद अपराधी फायर करते हुए राघोपुर के तरफ भाग निकले.घटना के बाद लोगों में दहशत व्याप्त हो गया. व्यवसायी अपनी अपनी दुकान बंद कर भाग निकले. वहीं, कुछ लोगों ने उसे उठा कर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद लोगों में पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था के खिलाफ आक्रोश है. मौके पर पहुंची बिहटा पुलिस को भी कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. वहीं मृतक के परिजन शव को कब्जे में लेकर अपने घर लेकर चले गये. थानाप्रभारी रमेश कुमार सिन्हा ने हत्या कि पुष्टि करते हुए बताया कि बहुत जल्द कांड का पटाक्षेप कर दिया जायेगा. पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है. खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था.

सॉफ्ट जोन बना बिहटा का रेलवे ओवर ब्रिज
बिहटा रेलवे ओवर ब्रिज अपराधियों को अपराध कर के भागने की अच्छी जगह बनती जा रही है. बिहटा में पांच साल पहले बना रेलवे ओवर ब्रिज पर करीब एक सौ लाइट लगी है, लेकिन एक नहीं जलती. ओवर ब्रिज अंधेरे में डूबा रहता है और इसी का फायदा अपराधी उठाते हैं.
साइलेंसरयुक्त पिस्तौल का किया उपयोग
अपराधियों ने इस घटना में साइलेंसरयुक्त हथियार का प्रयोग किया है. एक साथ आठ अपराधी और उनके हाथ में पिस्टल देख मिट्ठू के बचाव का कोई दुकानदार साहस भी न कर सका और दिनदहाड़े व्यस्त इलाके में अपराधी उसकी हत्या कर भाग निकले. बताया जाता है की शाम के पांच बजे थे तभी मिट्ठू उस दुकान पर पहुंचा था.
मां को मिली है अनुकंपा पर नौकरी
मिट्ठू के पिता गोपाल पांडे अमहरा ग्रामीण बैंक में काम करते थे, जिनकी सेवाअवधि के दौरान ही मृत्यु हो गयी थी. इसके बाद मां निर्मला देवी को अनुकंपा पर नौकरी मिली है. उसके दो भाई और हैं रजनी और मुकुल. रजनी बिहटा में कोचिंग चलाता है, तो मुकुल बाहर पढ़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें