बिहटा थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने अपने निर्देशन में तत्काल क्षेत्र की नाकेबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी है. फिलहाल अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली थी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की माता निर्मला देवी, भाई रजनी मिश्रा, मुकुल मिश्रा का रो-रोकर हाल बेहाल था. जानकारी के अनुसार बिहटा, डिहरी निवासी बैंककर्मी गोपाल मिश्रा के देहांत के बाद उनकी पत्नी निर्मला देवी, जो बिक्रम के पाटलिपुत्र मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में कार्यरत रहने के कारण बिहटा के गुलटेरा बाजार में निजी मकान बना कर अपने बच्चे के साथ रह रही हैं.
गुरुवार को शाम करीब साढ़े चार बजे मिट्ठू कुत्ता की दवा लेने पैदल घर से निकला था. बिहटा ओवरब्रिज के समीप स्थित मिश्रा वेटनरी दुकान पर पहुंचने पर घात लगाये तीन बाइकों पर हैलमेट लगाये आठ अपराधी मिट्ठू के साथ मारपीट करने लगे. मिट्ठू शोर करते हुए दुकान में घुस गया. इसके बाद अपराधी अंधाधुंध फायरिंग करते दुकान में घुस गये और उसे पकड़ कर गोलियों से छलनी कर दिया. करीब आधा दर्जन गोलियां मारने के बाद अपराधी फायर करते हुए राघोपुर के तरफ भाग निकले.घटना के बाद लोगों में दहशत व्याप्त हो गया. व्यवसायी अपनी अपनी दुकान बंद कर भाग निकले. वहीं, कुछ लोगों ने उसे उठा कर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद लोगों में पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था के खिलाफ आक्रोश है. मौके पर पहुंची बिहटा पुलिस को भी कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. वहीं मृतक के परिजन शव को कब्जे में लेकर अपने घर लेकर चले गये. थानाप्रभारी रमेश कुमार सिन्हा ने हत्या कि पुष्टि करते हुए बताया कि बहुत जल्द कांड का पटाक्षेप कर दिया जायेगा. पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है. खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था.