इसके अलावा पटना शहर में भी 22 जगहों पर तालाब का जीर्णोद्धार करें और टैंकर द्वारा गंगाजल डलवा कर पूजा की व्यवस्था कराने का जिम्मा नगर आयुक्त को दिया गया. यह निर्देश बुधवार को छठपूजा की तैयारी को लेकर समाहरणालय में हुई बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशाेर ने विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को दी.
Advertisement
पीपा पुल व एप्रोच पथ 28 तक करें पूरा
पटना: पुल निर्माण निगम महेंद्रु घाट पर पीपा पुल डबल लाइन व छठ घाटों पर पहुंच को बेहतर करने के लिए समाहरणालय घाट, बांस घाट, कुर्जी घाट, राजा पुल घाट, एलसीटी घाट, पहलवान घाट इत्यादि पर ह्यूम पाइप लगा कर एप्रोच पथ का निर्माण 28 अक्तूबर तक पूरा कर लें. ताकि, घाटों पर छठ पूजा […]
पटना: पुल निर्माण निगम महेंद्रु घाट पर पीपा पुल डबल लाइन व छठ घाटों पर पहुंच को बेहतर करने के लिए समाहरणालय घाट, बांस घाट, कुर्जी घाट, राजा पुल घाट, एलसीटी घाट, पहलवान घाट इत्यादि पर ह्यूम पाइप लगा कर एप्रोच पथ का निर्माण 28 अक्तूबर तक पूरा कर लें. ताकि, घाटों पर छठ पूजा करनेवालों को कोई परेशानी नहीं हो. पटना नगर निगम पिछली बार जिन घाटों के समीप श्रद्धालुओं की पूजा के लिए छठ घाटों पर तालाब का निर्माण किया था, वहां तीन नवंबर तक तालाब का निर्माण पुन: करें.
बैठक में सभी घाटों पर समन्वय स्थापित करने के लिए सभी 88 घाटों को 21 सेक्टर दंडाधिकारियों ने गंगा के जल स्तर में हुई बढ़ोतरी के मदेनजर चुनौतियों से आयुक्त को अवगत कराया. लेकिन, उन्होंने कहा कि काम को करें पूरा. इन 88 गंगा घाटों में से 29 बड़े घाटों पर निर्माण कार्य व साफ-सफाई की जिम्मेवारी बुडको को दी गयी है, जबकि शेष 59 घाटों की जिम्मेवारी नगर निगम काे दी गयी है. बैठक में डीएम एसके अग्रवाल, नगर आयुक्त अभिषेक सिंह, प्रबंध निदेशक, बुडको अमरेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक, यातायात, मुख्य अभियंता, भवन निर्माण विभाग, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी, सिविल सर्जन, पटना, महाप्रबंधक, पेसू, अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना, नगर दंडाधिकारी-सह-प्रभारी दंडाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष, पटना व अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
आयुक्त ने अधिकारियों को दिया निर्देश
छठपर्व के दौरान किसी भी प्रकार की आपदा से निबटने के लिए 27 अक्तूबर को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन के सहयोग से श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा, ताकि इस कार्य से जुड़े हुए सभी संबंधित पदाधिकारी आपदा प्रबंधन की जानकारी ले सकें.
सभी सेक्टर दंडाधिकारी को निदेश दिया गया कि पार्किंग स्थलों से घाट की दूरी व इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक यातायात को अविलंब उपलब्ध करा दें, ताकि छठ पर्व से एक सप्ताह पहले घाटों पर पार्किंग व्यवस्था की जानकारी समाचार पत्रों में प्रकाशित की जा सके.
निगम के कार्यपालक अधिकारियों को निदेश दिया गया कि निगम क्षेत्र में आनेवाले हाइ मास्ट लाइट तथा अशोक राजपथ की तरफ से घाटों पर पहुंचने के लिए एलइडी लाइटिंग की व्यवस्था 25 तक किया जाये.
अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर को निर्देश दिया गया कि दरभंगा हाउस के समीप काली घाट जाने हेतु पहुंच पथ पर अतिक्रमण के तहत दुकानें लगीं हुई है, जिसे अभियान चला कर हटाया जाय. ताकि, छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो. वहीं कदम घाट के समीप पटना विवि की ओर से तोड़े गये अतिक्रमण के मलबे को हटाये.
बैरिकेडिंग कराने में 1 मीटर दूरी पर तथा तीन स्तर की बैरिकेडिंग के साथ इस वर्ष सभी बैरिकेडिंग पर क्रॉस बैरिकेडिंग भी लगायी जाये, ताकि उसकी मजबूती बढ़ सके.
छठ घाटों पर बुडको की ओर से लगाये जानेवाले लाइटों की परस्पर दूरी भी आज तय की गयी. .
छठ घाटों पर लाइट की व्यवस्था का जिम्मा प्रशासन का है, अत: सभी सेक्टर दंडाधिकारियों को सत्यापित करना होगा कि उनके अंतर्गत आनेवाली घाटों पर बुडको अथवा नगर निगम की ओर से ही लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement