22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रियूमर्स गैंग के सदस्य को नंगा कर पीटने के प्रतिशोध में की गयी थी युवक की पिटाई

पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के समीप से कार में अगवा कर सुलेमान कुरैशी (कुम्हर टोली, कंकड़बाग) की पिटाई का मामला रियूमर्स गैंग के युवक शिवम को नंगा कर पीटने के प्रतिशोध का है. कुछ दिन पहले शिवम को किंग्स ऑफ पटना के युवकों ने उठाया था और पाटलिपुत्रा, श्रीकृष्णापुरी इलाके में ले जाकर नंगा कर […]

पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के समीप से कार में अगवा कर सुलेमान कुरैशी (कुम्हर टोली, कंकड़बाग) की पिटाई का मामला रियूमर्स गैंग के युवक शिवम को नंगा कर पीटने के प्रतिशोध का है. कुछ दिन पहले शिवम को किंग्स ऑफ पटना के युवकों ने उठाया था और पाटलिपुत्रा, श्रीकृष्णापुरी इलाके में ले जाकर नंगा कर बेल्ट व लात-मुक्कों से पिटाई की थी और इसके बाद श्रीकृष्णापुरी चिल्ड्रेन पार्क के पास छोड़ दिया था. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

इस मामले में पीरबहोर थाने में किंग्स ऑफ पटना के दानिश मल्लिक व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. सूत्रों के अनुसार सुलेमान कुरैशी का भाई इमरान कुरैशी भी शिवम के साथ मारपीट की घटना में शामिल था. रियूमर्स गैंग शिवम की पिटाई के बाद से ही किंग्स ऑफ पटना के युवकों को खोज रहा था. साथ ही रियूमर्स गैंग ने किंग्स ऑफ पटना के बढ़ते प्रभाव के कारण माइंस ग्रुप से भी हाथ मिला लिया था.
रियूमर्स गैंग के चार युवकों पर प्राथमिकी दर्ज : मंगलवार को इन लोगों ने इमरान के भाई सुलेमान कुरैशी को एएन कॉलेज परिसर में देख लिया था. इसके बाद गैंग के सदस्य उसके बाहर निकले का इंतजार करने लगे. सुलेमान जैसे ही निकला, वैसे ही उसकी पिटाई शुरू कर दी और फिर उसे कार में बैठा कर कहीं ले जाने लगे. लेकिन, तब तक हल्ला हो गया और ये लोग भागने लगे.

पुनाईचक माता के मंदिर के पास दानापुर-पटना रेलवे ट्रैक पर अंधेरा होने के कारण इन लोगों ने सड़क समझ लिया और उसमें ही कार को प्रवेश करा दिया. कुछ दूर जाने के बाद कार रेलवे ट्रैक में फंस गयी और सभी को उतर कर वहां से भागना पड़ा. पीछा कर रहे लोगों ने गाड़ी में तोड़-फोड़ की और फिर सुलेमान कुरैशी ने गैंग के चार युवकों नत्था, पप्पू सरकार, शिवम बादशाह व अमर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. हालांकि, पुलिस ने इन चारों को पकड़ने के लिए छापेमारी की. लेकिन, कोई नहीं मिला.
नत्था के संबंध में पुलिस को फिलहाल कोई जानकारी नहीं है कि वह कहां का रहनेवाला है. कुछ दिनों पहले यह बोरिंग रोड में किराये के मकान में रहता था. लेकिन, वहां से यह निकल चुका है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि शिवम के साथ हुई मारपीट के प्रतिशोध में इस घटना को अंजाम दिया गया है. सभी के नामों की जानकारी हो चुकी है और पकड़ने के लिए छापेमारी
की जा रही है.
बाइकर्स गिरोह से पुलिस भी परेशान
बाइकर्स गिरोह ने लोगों के साथ ही पुलिस को भी परेशान कर रखा है. इन गैंग के सदस्यों को पकड़ने के लिए सौ युवकों की लिस्ट जारी की गयी है. एक दर्जन से अधिक को पकड़ कर जेल भी भेजा गया है. लेकिन, बाइकर्स गिरोह की हरकतें लगातार बढ़ती जा रही है. वर्चस्व को लेकर आपस में भिड़ंत आम बात हो चुकी है. बाइकर्स को पकड़ने के लिए 35 टीमें भी बनायी गयी. लेकिन, यह भी लगाम लगाने में सफल नहीं हुई. यह गैंग छज्जूबाग, बोरिंग रोड चौराहा, एएन कॉलेज, महुआबाग रूपसपुर, पीएंडएम मॉल, एलसीटी घाट, एजी कॉलोनी, फुलवारीशरीफ खोजा इमली, जगदेव पथ, एसकेपुरी चिल्ड्रेन पार्क, मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स.
कौन-कौन से गैंग अभी हैं सक्रिय : माइंस, रॉकरर्स, किंग्स ऑफ पटना, हॉर्लिक्स, ब्लेड, टाइगर्स, आफत, हंटरर्स, किलरर्स, समनपुरा गैंग आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें