मोकामा :जल संसाधन विभाग के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के निर्देश पर बुधवार को विभागीय अभियंताओं की टीम ने मोकामा टाल का दौरा किया. कार्यपालक अभियंता भोला शरण सहित अन्य अभियंताओं और मोकामा बीडीओ व सीओ ने रामपुर डुमरा सहित अन्य गांवों का दौरा कर जलनिकासी के संभावित उपायों पर विमर्श किया.
टीम ने रामपुर डुमरा कट का भी निरीक्षण किया़ गौरतलब है कि मोकामा टाल में जमा पानी अब तक नहीं निकल पाया है. पानी नहीं निकलने से किसान चिंतित हैं. मोकामा टाल इलाके में दलहनी फसलों की बोआई का समय आ चुका है और अब तक टाल में डेढ़ मीटर पानी जमा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले दिनों के पंडारक दौरे में मरांची निवासी अशोक कुमार और पवन कुमार ने सीएम को समस्या के बारे में बताया था.
मौके पर मौजूद रहे विधान पार्षद नीरज कुमार ने मुख्यमंत्री को मोकामा टाल में जलजमाव की समस्या से विस्तारपूर्वक अवगत कराया था. सीएम ने जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव को कार्रवाई का निर्देश दिया था. बीडीओ नीरज कुमार व सीओ जयकृष्ण प्रसाद ने भी रामपुर डुमरा में कैंप कर स्थल निरीक्षण किया. कार्यपालक अभियंता भोला शरण ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर स्थल निरीक्षण कर जलनिकासी की वैकल्पिक समस्या का समाधान खोजने का प्रयास किया जा रहा है.