ब्रीफकेश में कुछ जरूरी दस्तावेज भी थे. बताया जाता है कि दिलजीत खन्ना अपने होटल फाइव डायमंड कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय से कार से चालक के साथ निकले और एसपी वर्मा रोड में पहुंचे. जहां चालक को कार को पार्क कर रहने को कहा और वे बगल में ही स्थित शोरूम में वाशिंग मशीन देखने के लिए चले गये. इसी बीच दो-तीन युवक पहुंचे और ड्राइवर को बताया कि आपके पैसे नीचे गिरे हुए हैं. इसके बाद ड्राइवर नीचे उतर कर पैसा उठाने लगा और इसी बीच दूसरे युवक ने गाड़ी के अंदर से ब्रीफकेश निकाला और चंपत हो गये. खन्ना जब लौटे तो उन्हें इस बात की जानकारी मिली और उन्होंने गांधी मैदान थाने को सूचित किया. इस पर थानाध्यक्ष उत्तिम सिंह दल-बल के साथ पहुंचे और छानबीन की. लेकिन, कोई जानकारी नहीं मिल पायी, क्योंकि यहां लगा सीसीटीवी कैमरा भी खराब था.
Advertisement
दस-दस का नोट गिरा ले भागा पौने दो लाख
पटना : गांधी मैदान थाने के एसपी वर्मा रोड के मोड़ के समीप कार के अंदर से पौने दो लाख रुपये भरा ब्रीफकेश लेकर उचक्के चंपत हो गये. यह ब्रीफकेश सिद्धार्था एडवरटाइजिंग के एमडी दिलजीत खन्ना का था. उचक्कों ने उनके चालक को बेवकूफ बनाया और ब्रीफकेश लेकर चंपत हो गये. ब्रीफकेश में कुछ जरूरी […]
पटना : गांधी मैदान थाने के एसपी वर्मा रोड के मोड़ के समीप कार के अंदर से पौने दो लाख रुपये भरा ब्रीफकेश लेकर उचक्के चंपत हो गये. यह ब्रीफकेश सिद्धार्था एडवरटाइजिंग के एमडी दिलजीत खन्ना का था. उचक्कों ने उनके चालक को बेवकूफ बनाया और ब्रीफकेश लेकर चंपत हो गये.
ब्रीफकेश में कुछ जरूरी दस्तावेज भी थे. बताया जाता है कि दिलजीत खन्ना अपने होटल फाइव डायमंड कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय से कार से चालक के साथ निकले और एसपी वर्मा रोड में पहुंचे. जहां चालक को कार को पार्क कर रहने को कहा और वे बगल में ही स्थित शोरूम में वाशिंग मशीन देखने के लिए चले गये. इसी बीच दो-तीन युवक पहुंचे और ड्राइवर को बताया कि आपके पैसे नीचे गिरे हुए हैं. इसके बाद ड्राइवर नीचे उतर कर पैसा उठाने लगा और इसी बीच दूसरे युवक ने गाड़ी के अंदर से ब्रीफकेश निकाला और चंपत हो गये. खन्ना जब लौटे तो उन्हें इस बात की जानकारी मिली और उन्होंने गांधी मैदान थाने को सूचित किया. इस पर थानाध्यक्ष उत्तिम सिंह दल-बल के साथ पहुंचे और छानबीन की. लेकिन, कोई जानकारी नहीं मिल पायी, क्योंकि यहां लगा सीसीटीवी कैमरा भी खराब था.
ब्रीफकेश बरामद, पर पैसे नहीं थे : सिद्धार्था एडवरटाइजिंग के एमडी दिलजीत खन्ना का ब्रीफकेश एग्जिबिशन रोड पर बरामद कर लिया गया. लेिकन, इसमें रुपये नहीं थे. इसी प्रकार की एक और घटना एग्जिबिशन रोड में भी घटित हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement