इसके अलावा अगले साल बढ़ी सीटों पर मान्यता मिलेगी या नहीं इस पर भी एमसीआइ ने निरीक्षण किया. जांच टीम का फोकस एमबीबीएस के चौथे सेमेस्टर की पढ़ाई को लेकर छात्रों को मिलनेवाली सुविधाओं पर रहा. निरीक्षण के दौरान पीएमसीएच प्रबंधन विभागों में व्याप्त कमियां छिपाने में लगा रहा. टीम पीएमसीएच के दो दिवसीय निरीक्षण पर है. निरीक्षण का नेतृत्व एमसीआइ के डॉ डीपी बात्रा कर रहे हैं.
Advertisement
एमसीआइ के सामने अव्यवस्था छुपाते दिखे डॉक्टर
पटना: मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की तीन सदस्यीय टीम मंगलवार की सुबह पीएमसीएच पहुंची. डॉ एपीएस बत्रा के नेतृत्व में असम के डॉ अभिनंदन दास और कोयंबटूर के डॉ एन शांति कॉलेज का निरीक्षण करने आये हैं. एमसीआइ का यह निरीक्षण एमबीबीएस की सीटें 100 सीट बढ़ा कर 150 किये जाने और इससे पहले […]
पटना: मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की तीन सदस्यीय टीम मंगलवार की सुबह पीएमसीएच पहुंची. डॉ एपीएस बत्रा के नेतृत्व में असम के डॉ अभिनंदन दास और कोयंबटूर के डॉ एन शांति कॉलेज का निरीक्षण करने आये हैं. एमसीआइ का यह निरीक्षण एमबीबीएस की सीटें 100 सीट बढ़ा कर 150 किये जाने और इससे पहले दिये गये सुझावों को लागू करने की जानकारी लेने के लिए था.
इमरजेंसी से लेकर वार्डों में घूम कर लिया हाल : पीएमसीएच मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के मापदंडों पर कितना खरा उतरता है, इसे देखने के लिए टीम के सदस्य सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड गये, जहां मरीजों के बेड पर चादर नहीं होने का कारण पूछा. टीम के सदस्य ने आइसीयू के मरीजों से भी बातचीत की. इसके बाद राजेंद्र नगर वार्ड, टाटा वार्ड, बच्चा वार्ड, छात्रावास का निरीक्षण किया. वहां के डॉक्टरों का हेड काउंटिंग करके स्टाफ की वस्तुस्थिति जानी. निरीक्षण के बाद कॉलेज की वर्तमान व्यवस्था को टीम के सदस्यों ने अपनी फाइल में कैद किया. इसकी रिपोर्ट आगामी दिनों में हेड क्वार्टर में रखी जायेगी. टीम की रिपोर्ट पर मेडिकल छात्रों की पढ़ाई निर्भर करेगी.
अचानक निरीक्षण से डॉक्टरों में हड़कंप : एमसीआइ की टीम के निरीक्षण को लेकर पिछले एक माह से मेडिकल कॉलेज में न सिर्फ चर्चा तेज थी, बल्कि तैयारी भी की गयी थी. लेकिन एमसीआइ का निरीक्षण निर्धारित तिथियों पर नहीं हो पाया. मंगलवार को अचानक टीम के सदस्य निरीक्षण करने पहुंच गये. इस कारण कॉलेज और अस्पताल प्रशासन में हड़कंप की बनी रही. जहां एक तरफ टीम के सदस्य निरीक्षण में लगे रहे, वहीं कॉलेज प्रशासन पीछे के रास्तों से इशारों-इशारों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने में लगा रहा.
क्या कहते हैं अधिकारी
एमसीआइ अपने दो दिवसीय दौरे पर पीएमसीएच आयी है. पीएमसीएच में 50 एमबीबीएस छात्रों की बढ़ी सीटों को लेकर निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में टीम संतुष्ट नजर आयी. जो खामियां थीं, उसे दुरुस्त कर लिया गया था. उम्मीद है कि एमसीआइ कॉलेज के पक्ष में फैसला लेगी.
डॉ एसएन सिन्हा, प्रिंसिपल पीएमसीएच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement