वक्ताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के कारण गरीबों को छह माह का बकाया अनाज भी नहीं मिला है. कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि भी नहीं मिली है. धरना पर बैठे लोगों ने मुख्यमंत्री से पेंशन की राशि एक हजार रुपये करने व नियमित भुगतान करने की मांग की . ऐसा नहीं होने पर अनुमंडल व जिला मुख्यालय पर भी आंदोलन की बात नेताओं ने कही.
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए धरना
पटना सिटी: मंगलवार को पार्षद मोरचा की ओर से पटना सिटी के बौली मोड़ के गांधी स्मारक चौक पर धरना दिया गया. धरना पर बैठे लोग सात माह से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत वृद्धा,विधवा व नि:शक्त पेंशन की राशि लाभार्थियों को नहीं दिये जाने पर नाराजगी जताते हुए अविलंब भुगतान की मांग कर रहे […]
पटना सिटी: मंगलवार को पार्षद मोरचा की ओर से पटना सिटी के बौली मोड़ के गांधी स्मारक चौक पर धरना दिया गया. धरना पर बैठे लोग सात माह से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत वृद्धा,विधवा व नि:शक्त पेंशन की राशि लाभार्थियों को नहीं दिये जाने पर नाराजगी जताते हुए अविलंब भुगतान की मांग कर रहे थे. धरने की अध्यक्षता पार्षद बलराम चौधरी ने की.
संचालन राजद अकलियत के प्रधान महासचिव मो जावेद ने किया. धरना में पार्षद धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना,मदन लाल आर्य,बबलू जायसवाल, राजेश मेहता,देवेंद्र राय,उमेश पासवान, सुखारी यादव, दिनेश यादव, वाल्मीकि प्रसाद, सत्यनारायण साह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement