प्रदर्शनकारियों में रामानंद यादव, इंद्रदेव पासवान, हीरा मणि देवी, सुहागो देवी, बबीता देवी, नहक राम व बऊआ लाल ने बताया कि वो मजदूरी कर जीवनयापन करते हैं. लेकिन, सूची से नाम को गायब कर दिया गया है, जिससे परिवार में भुखमरी की स्थिति बनेगी. हालांकि, हंगामे की खबर सुन कर केंद्र पर पहुंची
Advertisement
कूपन वितरण: अंत्योदय की सूची में नाम नहीं होने का मामला, लाभार्थियों का केंद्र पर हंगामा
पटना सिटी: गुजरी बाजार स्थित एमएए हाइस्कूल परिसर में वार्ड संख्या 59 के कूपन वितरण केंद्र पर सोमवार को लाभार्थियों ने जम कर हंगामा किया. हंगामे पर उतरे लाभार्थियों का कहना है कि अंत्योदय की सूची से नाम गायब है, जिस कारण कूपन नहीं मिल पा रहा है. इसी से नाराज होकर महिलाओं ने हंगामा […]
पटना सिटी: गुजरी बाजार स्थित एमएए हाइस्कूल परिसर में वार्ड संख्या 59 के कूपन वितरण केंद्र पर सोमवार को लाभार्थियों ने जम कर हंगामा किया. हंगामे पर उतरे लाभार्थियों का कहना है कि अंत्योदय की सूची से नाम गायब है, जिस कारण कूपन नहीं मिल पा रहा है. इसी से नाराज होकर महिलाओं ने हंगामा मचाया और प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार विरोधी नारे लगाये. वंचित लोगों ने विद्यालय के मुख्यद्वार को जाम कर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों में रामानंद यादव, इंद्रदेव पासवान, हीरा मणि देवी, सुहागो देवी, बबीता देवी, नहक राम व बऊआ लाल ने बताया कि वो मजदूरी कर जीवनयापन करते हैं. लेकिन, सूची से नाम को गायब कर दिया गया है, जिससे परिवार में भुखमरी की स्थिति बनेगी. हालांकि, हंगामे की खबर सुन कर केंद्र पर पहुंची
वार्ड पार्षद मुमताज जहां व समाजसेवी मो जावेद को भी लोगों ने खरी-खोटी सुनायी.
2014 से बीपीएल का राशन बंद : समाजसेवी मो जावेद व पार्षद मुमताज जहां ने बताया कि वर्ष 2014 से बीपीएल कार्ड के लाभार्थियों का अनाज बंद कर दिया गया है. इन लोगों को केरोसिन कूपन एपीएल परिवार की तरह मिलता है. इतना ही नहीं खाद्य सुरक्षा कार्ड भी पांच परिवारों के संयुक्त परिवार में महज एक को ही निर्गत किया गया है.
वंचितों को सरकार दे राहत : वार्ड पार्षद मुमताज जहां ने कहा कि गरीबों की सूची का सत्यापन किये बगैर नाम काट दिया गया. ऐसे वंचितों को सरकार राहत दें. इधर सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय चंद्र किशोर का कहना है कि वो इसकी जांच करेंगे कि आखिर किस वजह से लाभार्थियों का नाम कटा है. अधिकारी ने कहा कि वार्ड के सफाई निरीक्षक मो शाहजहां से बात की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement