Advertisement
घाटों से मुख्य सड़क तक जानेवाले रास्ते को दीवाली के पहले करें ठीक
पटना : छठपूजा में घाटों की सफाई व सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को काम बांट दिया हैं. लेकिन, अभी घाट से मुख्य सड़क तक पहुंचने वाले ऐसे बहुत से रास्ते हैं, जहां गड्ढे हैं और बिजली नहीं रहती हैं. ये बातें छठपूजा समिति के साथ होनेवाली बैठकों में एसडीओ के सामने […]
पटना : छठपूजा में घाटों की सफाई व सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को काम बांट दिया हैं. लेकिन, अभी घाट से मुख्य सड़क तक पहुंचने वाले ऐसे बहुत से रास्ते हैं, जहां गड्ढे हैं और बिजली नहीं रहती हैं. ये बातें छठपूजा समिति के साथ होनेवाली बैठकों में एसडीओ के सामने आया है. इस रिपोर्ट के बाद डीएम ने सभी गलियों की सड़कों व मुख्य पथों की पैचिंग कराने का निर्देश दिया हैं. ताकि, पूजा में किसी भी व्यक्ति का पैर गड्ढे में नहीं पड़े. समिति ने कुछ गलियों में बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कहीं हैं, जिसके बाद डीएम ने बिजली के काम में कोताही करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की बात कहीं हैं. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि छठ पूजा में घाटों पर लोग देर रात से ही पूजा करने पहुंच जाते हैं. ऐसे में अगर सड़कों पर गड्ढे या पत्थर होंगे, तो लोग गिर सकते हैं. ऐसे में इन्हें ठीक कराने को कहा गया है.
इन घाटों से जुड़ी सड़कों में चलेगा पैचिंग का काम : बीएन कॉलेज घाट, मिश्री घाट, कदम घाट, वंशी घाट, जजेज कोर्ट घाट, अदालत घाट, बांकीपुर क्लब घाट, रानी घाट, सिपाही घाट, अंटा घाट, मीनार घाट, जहाज घाट, शिवा घाट, बुद्ध घाट, सिपाही घाट, बधवा घाट, स्कूल घाट, नहर लख घाट, रामजीचक हथुआ इनक्लेव घाट.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement