23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर में मुख्य विषय में फेल, तो न हों परेशान, कंपार्टमेंटल में मिलेगा मौका

सुविधा. अतिरिक्त विषय में पास अभ्यर्थी भी दे पायेंगे कंपार्टमेंटल परीक्षा पटना : इंटरमीडिएट 2016 की परीक्षा में जो छात्र मुख्य विषय के किसी एक विषय में फेल कर गये हैं, लेकिन अतिरिक्त विषय में पास कर उन्हें पास का रिजल्ट दे दिया गया है. लेकिन, छात्र आगे की पढ़ाई मुख्य विषय से ही करना […]

सुविधा. अतिरिक्त विषय में पास अभ्यर्थी भी दे पायेंगे कंपार्टमेंटल परीक्षा
पटना : इंटरमीडिएट 2016 की परीक्षा में जो छात्र मुख्य विषय के किसी एक विषय में फेल कर गये हैं, लेकिन अतिरिक्त विषय में पास कर उन्हें पास का रिजल्ट दे दिया गया है. लेकिन, छात्र आगे की पढ़ाई मुख्य विषय से ही करना चाहते हैं, तो ऐसे छात्रों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने का मौका दे रही है. समिति के अनुसार जो छात्र अपने तीन आॅप्शनल विषय में से किसी एक विषय में फेल कर गये हैं, तो ऐसे छात्र उस एक विषय की परीक्षा कंपार्टमेंटल में दे कर अपने रिजल्ट में सुधार कर सकते हैं. समिति ने यह मौका साइंस के साथ-साथ आर्ट्स और कॉमर्स के भी परीक्षार्थियों को दी है.
सैकड़ों छात्रों को मिलेगा फायदा :
इंटरमीडिएट 2016 में सैकड़ों छात्र ऐसे हैं, जो मुख्य तीन विषयों में से एक विषय में फेल कर गये हैं. लेकिन, अतिरिक्त विषय में पास होने से अतिरिक्त विषय को मुख्य तीन विषय में शामिल कर उन्हें पास कर दिया गया. ऐसे छात्र पास तो हो जाते हैं, लेकिन उन्हें मजबूरी में अतिरिक्त विषय से ही आगे की पढ़ाई पूरी करनी होती है. पहली बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ऐसे छात्रों को मौका देने जा रही है, जो तीन मुख्य विषय में से एक विषय में फेल हैं. समिति की इस व्यवस्था से इंटर के सैकड़ों छात्रों को फायदा होगा. कंपार्टमेंटल परीक्षा से मुख्य विषय में पास कर छात्र अपनी पसंद के विषय से आगे की पढ़ाई कर पायेंगे.
साइंस में बायोलॉजी और आर्ट्स में मिलेगा सभी विषयों में मौका :
साइंस में बायोलॉजी के छात्रों को इसका फायदा मिलेगा. चुकी बायोलॉजी के छात्र ही मैथ अतिरिक्त विषय के रूप में ले सकते हैं. अगर बायोलॉजी के छात्र बायोलॉजी में फेल कर जाते हैं, लेकिन अतिरिक्त विषय के रूप में मैथ में पास कर गये हैं. समिति ने मैथ को मुख्य विषय बना कर उन्हें पास तो कर दिया, लेकिन ऐसे छात्र बायोलॉजी की परीक्षा कंपार्टमेंटल में दे सकते हैं. ऐसी ही व्यवस्था आर्ट्स के सभी विषयों में की गयी है. कॉमर्स में यह सुविधा इकोनॉमिक्स के छात्रों को मिलेगी.
मुख्य विषय में फेल, तो अतिरिक्त विषय से कर दिये जाते हैं पास :
अब तक मुख्य विषय में से किसी
विषय में फेल होने पर दोबारा परीक्षा देने का मौका नहीं मिलता था. ऐसे में छात्र को अतिरिक्त विषय से ही आगे की पढ़ाई करनी होती थी.
समिति कर्मचारियों की मानें तो हर साल सैकड़ों छात्र विषय में बदलाव करने के लिए समिति का चक्कर लगाते थे.
खास कर मेडिकल की तैयारी करनेवाले छात्रों की संख्या अधिक थी. कई बारतो छात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा मेंपास कर जाते थे, लेकिन इंटर में बायोलॉजी में फेल होने से उन्हें बहुत नुकसान होता था. क्योंकि, उन्हें दोबारा बायोलॉजी में परीक्षा देने का मौका नहीं मिलता था.
छात्रों को फायदा
इंटर में पहली बार कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित की जा रही है. ऐसे में एक विषय में फेल छात्रों को इसका फायदा हो जायेगा. जो छात्र एक विषय में फेल हैं, उन्हें ही इंटर कंपार्टमेंटल में शामिल किया जायेगा. छात्रों की सूची स्कूल और कॉलेज को भेज दी गयी है.
– अानंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें