पटना : निर्वाचन आयोग के विशेष अभियान में रविवार को 70 हजार वोटरों ने अपना मोबाइल नंबर वोटर लिस्ट में जुड़वाया. इसके अलावा 25 हजार लोगों ने नाम जुड़वाने, चार हजार लोगों ने नाम हटाने व पांच हजार लोगों ने नाम, उम्र, पता में हुई गलती को ठीक कराने के लिए जिले के विभिन्न बूथों पर बीएलओ को आवेदन दिये. इस दौरान बूथों का निरीक्षण जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने किया. मालूम हो कि 23 अक्तूबर को भी बूथों पर विशेष अभियान चलाया जायेगा.
सेंट जेवियर्स व दीघा के कई बूथों पर पहुंचे डीएम : जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल सेंट जेवियर के बूथ नंबर 95, 96, 97 व 98 का निरीक्षण करने दोपहर में पहुंचे. यहां तैनात बीएलओ से बात कर उन्होंने जायजा लिया. उसके बाद दीघा क्षेत्र के बूथों पर का निरीक्षण भी डीएम ने किया, लेकिन उनके निरीक्षण के दौरान कहीं कोई कमी नहीं पायी गयी. इसके बावजूद डीएम ने इआरओ को निर्देश दिया है कि वह बीएलओ के कामों का जायजा लें. अगर कोई विशेष अभियान में बूथ से गायब हो, तो उससे स्पष्टीकरण मांगा जाये और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा करें.
उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि विशेष अभियान में सबसे अधिक मतदाताअों ने वोटर लिस्ट में अपना मोबाइल नंबर जुड़वाया है. पटना जिले के सभी बूथाें पर बीएलओ रहे या नहीं, इसको लेकर डीएम ने जानकारी इक्ट्ठा करने को कहा है. उसके बाद उनसे स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश मिला है. अब 23 अक्तूबर को विशेष अभियान चलेगा. कहीं से कोई हंगामे की सूचना नहीं मिली है.