जिन कॉलेजों में प्राचार्य के बदले किसी और के नाम की लॉगिंग बन गयी है. ऐसे कॉलेजों की शिकायत के बाद लॉगिंग को बंद कर दिया गया है. ऐसे कॉलेजों के प्राचार्य को समिति की ओर से डीइओ ऑफिस से संपर्क करके समिति के पास अपने नाम भेजने का निर्देश दिया गया है. जब प्राचार्य अपना नाम भेजेंगे, तभी उनके नाम से यूअर आइडी और पासवर्ड समिति की ओर से भेजा जायेगा. कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए अब तक 45 सौ काॅलेजों और स्कूलों को समिति कार्यालय से जोड़ा जा चुका है. इसमें 1900 इंटर के लिए और बाकी 2600 सौ मैट्रिक के लिए ऑनलाइन हो चुके है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि कई काॅलेजों से यह शिकायत आ रही है. ऐसे में प्राचार्य को निर्देश दिया गया है कि वो डीइओ से संपर्क करके अपने नाम समिति कार्यालय को दें.
Advertisement
कॉलेजों की वेबसाइट हो रही हैक
पटना : जेडी वीमेंस कॉलेज की वेबसाइट का यूजर आइडी और पासवर्ड किसी छात्र ने अपने नाम से लॉगिंग बिहार बोर्ड से कर लिया है. छात्र ही कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए सारा काम ऑनलाइन करने लगा. जब इसकी जानकारी कॉलेज के प्राचार्य को मिली, तो उन्होंने तुरंत बिहार बोर्ड से संपर्क किया. यह हाल कोई […]
पटना : जेडी वीमेंस कॉलेज की वेबसाइट का यूजर आइडी और पासवर्ड किसी छात्र ने अपने नाम से लॉगिंग बिहार बोर्ड से कर लिया है. छात्र ही कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए सारा काम ऑनलाइन करने लगा. जब इसकी जानकारी कॉलेज के प्राचार्य को मिली, तो उन्होंने तुरंत बिहार बोर्ड से संपर्क किया. यह हाल कोई एक कॉलेज का नहीं बल्कि प्रदेश के कई काॅलेजों का है. कॉलेज के छात्र प्राचार्य बन कर कॉलेज की वेबसाइट की लॉगिंग कर रहे है. यूजर आइडी और पासवर्ड दोनों ही छात्र के नाम पर बन गये है. ऐसे में छात्र ही कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए यूजर आइडी का इस्तेमाल कर रहे है. अब काॅलेजों के प्राचार्य समिति कार्यालय पहुंच रहे है.
समिति ने जिला शिक्षा कार्यालय को काॅलेज प्राचार्य का नाम देने को कहा था. डीइओ की आेर से जिस प्राचार्य का नाम समिति को उपलब्ध करवाया जाता, उसी प्राचार्य के नाम से यूजर आइडी समिति बनाती. लेकिन, अभी तक अधिकांश जिलों के जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से प्राचार्य का नाम नहीं दिया गया है. इसको देखते हुए समिति कार्यालय से खुद ही एक लॉगिंग प्रत्येक काॅलेजों को दी गयी है. इसका गलत इस्तेमाल कई कॉलेजों के छात्रों ने कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement