22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शासन में नैतिक मूल्यों की स्थापना हो : चौधरी

बाढ़. शुक्रवार को स्थानीय अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के सभाकक्ष में भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के बैनर तले शासन में नैतिक मूल्यों की स्थापना विषय पर आयोजित सेमिनार का उद्घाटन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने किया. श्री चौधरी ने कहा कि शासन को संचालित करने वाले लोक सेवकों के व्यवहार और सिद्धांतों […]

बाढ़. शुक्रवार को स्थानीय अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के सभाकक्ष में भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के बैनर तले शासन में नैतिक मूल्यों की स्थापना विषय पर आयोजित सेमिनार का उद्घाटन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने किया.
श्री चौधरी ने कहा कि शासन को संचालित करने वाले लोक सेवकों के व्यवहार और सिद्धांतों को नैतिक मूल्यों से जोड़ कर प्रशिक्षित करने की जरूरत है ताकि बुद्धिमता का इस्तेमाल सकारात्मक प्रयोजन के लिए किया जा सके. नैतिकता व्यक्ति के व्यवहार को नियंत्रित करता है. इससे पूरा समाज प्रभावित होता है. सही और गलत के बीच का फर्क समझने की प्रवृत्ति शासन तंत्र को मजबूती प्रदान करती है. सेमिनार की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो शशि प्रताप शाही ने की. मौके पर आरएन कॉलेज, हाजीपुर के डाॅ आरके वर्मा, एसआरपी कॉलेज के प्राचार्य डाॅ नवनीत सिन्हा, डाॅ संगीता विश्वनाथ, डाॅ अर्चना कुमारी, डाॅ राजेश कुमार, डाॅ खालिद हुसैन सिद्दीकी, डाॅ अमरेंद्र नारायण आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन डाॅ विनोद झा ने किया.
कार्यकारिणी का चुनाव: बाद में भारतीय लोक प्रशासन संस्थान की बिहार शाखा की कार्यकारिणी का चुनाव किया गया. जुगल किशोर सिंह को अध्यक्ष, डाॅ एसपी शाही,प्रो राजीव नंदन यादव, डाॅ निहोरा प्रसाद यादव को उपाध्यक्ष, डाॅ आरके वर्मा को सचिव, डाॅ अर्चना कुमारी को कोषाध्यक्ष, डाॅ राजेश कुमार, डाॅ संगीता विश्वनाथ को संयुक्त सचिव, हामिद, डाॅ पांडेय व डाॅ हेना तबस्सुम को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें