23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी हुआ सिपहर व ताजियों का पहलाम

पटना सिटी : हर्रम पर स्थापित सिपहर व ताजियों के पहलाम का सिलसिला लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी दरगाह करबला में देर रात तक जारी रहा . अधिकारियों के अनुसार दो दिनों के अंदर करीब 110 सिपहर व ताजियों का पहलाम लाइसेंसी व गैरलाइसेंसी हो चुके है. बुधवार को पहलाम का सिलसिला आरंभ हुआ […]

पटना सिटी : हर्रम पर स्थापित सिपहर व ताजियों के पहलाम का सिलसिला लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी दरगाह करबला में देर रात तक जारी रहा . अधिकारियों के अनुसार दो दिनों के अंदर करीब 110 सिपहर व ताजियों का पहलाम लाइसेंसी व गैरलाइसेंसी हो चुके है.
बुधवार को पहलाम का सिलसिला आरंभ हुआ था. बुधवार को चमडोरिया में स्थापित सिपहर व ताजिया का पहलाम का जुलूस खलीफा मोहम्मद सलाउद्दीन कुरैशी की देखरेख में निकला. परंपरा के अनुसार चमडोरिया में अखाड़े का सबसे अंतिम में पहलाम होता है. इधर, पहलाम को लेकर कायम प्रशासनिक व्यवस्था यथावत बनी रही. प्रशासन की ओर से पत्थर की मसजिद, तिराहे की मसजिद व दरगाह करबला में खुले अस्थायी थाना पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी जमे रहे.वहीं, शांति समिति के सदस्यों में मो जावेद,बलराम चौधरी व गणेश कुमार रमेश रजक समेत अन्य सक्रिय थे.
बाधित रहा परिचालन : अशोक राजपथ पर वाहनों के परिचालन बाधित होने का सिलसिला भी लगातार दूसरे दिन कायम रहा. गांधी मैदान से लेकर गायघाट के बीच व पश्चिम दरवाजा से मालसलामी के बीच ऑटो व अन्य वाहनों का परिचालन गुरुवार को भी बाधित रहा.
इस वजह से यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ रही थी. सड़कों पर एक्का- दुक्का ऑटो परिचालित होने की स्थिति में वे यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे थे.
मसौढ़ी. गुरुवार को ताजिया का जुलूस निकाला गया . नगर के रहमतगंज , मलकाना ,पुरानी बाजार व तारेगना के अलावा धनरूआ के बरनी व नेतौल समेत अनुमंडल के विभिन्न अखाड़ा कमेटियों ने ताजिया निकाली. देर रात करबला में पहलाम किया गया. मौके पर हसमतुल्ला, मसूद रजा व मो आरिफ मौजूद थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें