Advertisement
पांच लाख नहीं मिलने पर पिंकी की गला दबा हत्या
फुलवारीशरीफ. पांच लाख रुपये दहेज नहीं मिलने पर पिंकी को ससुराल वालों ने गला दबा कर मार डाला. हत्या के बाद शव को बरामदे में ही छोड़ कर सभी ससुरालवाले फरार हो गये . पड़ोसियों ने पिंकी के मायकेवालों को उसकी हत्या की जानकारी दे दी. मायकेवालों की सूचना पर पहुंची फुलवारीशरीफ पुलिस ने शव […]
फुलवारीशरीफ. पांच लाख रुपये दहेज नहीं मिलने पर पिंकी को ससुराल वालों ने गला दबा कर मार डाला. हत्या के बाद शव को बरामदे में ही छोड़ कर सभी ससुरालवाले फरार हो गये .
पड़ोसियों ने पिंकी के मायकेवालों को उसकी हत्या की जानकारी दे दी. मायकेवालों की सूचना पर पहुंची फुलवारीशरीफ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पिंकी के ढाई साल के बच्चे को मां के शव के पास रोता देख मोहल्ले की महिलाओं ने उसे ननिहालवालों को सौंप दिया. इस मामले में पिंकी के पति रंजीत कुमार राय, ससुर विष्णु दयाल, सास दुलरिया देवी, देवर आकाश कुमार व दामाद मुकेश कुमार सहित अन्य नामजद किये गये हैं .
पिंकी के मामा अरविंद कुमार ने बताया कि मई, 2013 में दानापुर के सुल्तानपुर निवासी पिंकी की शादी फुलिया टोला निवासी रंजीत राय के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद से ही पिंकी को ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा.
ससुराल वाले पांच लाख रुपये की डिमांड करने लगे. दहेज की रकम नहीं पूरा करने पर रोजाना पिंकी की पिटाई की जाने लगी. इसी बीच पिंकी ने एक बेटे को जन्म दिया. परिजनों को लगा कि बेटे के जन्म के बाद ससुरालवालों का मन बदलने लगेगा , लेकिन उनका रवैया नहीं बदला. बुधवार की सुबह आठ बजे फुलिया टोला गांव के ही किसी ग्रामीण ने फोन कर मायकेवालों को बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement