पटना: गर्दनीबाग थानांतर्गत भिखारी ठाकुर पुल पर एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गुरुवार को सरेशाम मीठापुर के छड़ व्यवसायी वसंत कुमार अग्रवाल के कर्मचारी अनिल कुमार से 21 लाख रुपये लूट लिये.
अनिल अपने मीठापुर कार्यालय से बैग में रखी इस राशि को डिक्की में रख कर दीनानाथ स्टील कंपनी के डाकबंगला चौराहे के एनपी सेंटर स्थित कार्यालय में देने जा रहे थे. अनिल ने घटना की जानकारी अपने मालिक व कर्मचारियों को दी. व्यवसायी के कर्मचारी पुल पर पहुंचे, तो वहां अनिल कुमार ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया और उसके बाद उसे धक्का मार कर गिरा दिया. इसके बाद उसकी बाइक की चाबी ले ली और डिक्की खोल कर सारे पैसे लेकर फरार हो गये. अनिल ने पहले घटना की सूचना सचिवालय पुलिस को दी. मामला गर्दनीबाग थाना क्षेत्र होने के कारण वहां मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है. शुक्रवार की सुबह सिटी एसपी जयंत कांत खुद सचिवालय थाने पहुंचे और मामले की छानबीन की.
मीठापुर से आ रहा था एनपी सेंटर : बताया जाता है कि वसंत कुमार अग्रवाल छड़ का व्यवसाय करते हैं. उनका बिजनेस दीनानाथ स्टील कंपनी के साथ चलता है. गुरुवार की शाम करीब 7.20 बजे व्यवसायी का कर्मचारी अनिल कुमार अपनी बाइक की डिक्की में 21 लाख रख कर दीनानाथ स्टील के डाकबंगला चौराहा के एनपी सेंटर स्थित कार्यालय में जाने के लिए निकला और वह लगभग सात बज कर तीस मिनट पर भिखारी ठाकुर पुल पर पहुंचा. करीब सात बज कर पचास मिनट पर उसने घटना की जानकारी अपने मालिक व कर्मचारियों को दी. आठ बजे सभी कर्मचारी अनिल के पास पहुंचे, जहां अनिल अपने बाइक के साथ पुल पर ही खड़ा था.
इस पुल पर लगभग सभी लाइट खराब हो चुकी है और शाम होने के बाद इस पुल पर अंधेरा पसर जाता है. जिस समय घटना हुई है, उस समय सरस्वती प्रतिमा विसजर्न करनेवालों की भी काफी भीड़ थी. सिटी एसपी जयंतकांत ने बताया कि जानकारी मिली है. हर बिंदु पर अनुसंधान किया जा रहा है.